बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंधित करने संभागीय कमिश्नर के निर्देश ।
Photo by google
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों के संरक्षण की गतिविधियों को देखते हुए ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंधित करने संभागीय कमिश्नर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं,यह आदेश शनिवार को स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए हैं।
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने कहा है कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य सदैव अक्षुण रहें इस क्षेत्र की सुंदरता कायम रहें और इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य में हर दिन इजाफा हो इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने कहा है कि इसके लिए हमें स्थानीय लोगों को जोड़कर बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सौंदर्य को और अधिक बढ़ा सकते है। कमिश्नर ने कहा है कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य बढाने के लिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना होगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि जंगली पशुओं से किसानों को होने वाली फसल हानि की क्षतिपूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित कराएं तथा बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पटाखे फोडने पर प्रतिबंध लगाए तथा ध्वनि प्रदूषण को सख्ती से प्रतिबंधित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि ध्वनि प्रदूषण से वन्य प्राणियों की शांति भंग न हो तथा टाइगर रिजर्व क्षेत्र का प्राकृतिक सौदर्य नष्ट न हो इसके लिए बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने यह निर्देश आज बांधवगढ टाइगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने कई सुझाव दिये जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होटल एवं रिसोर्ट बनाने हेतु एनओसी के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। वहीं नये पर्यटन वाहनों की अनुमति के संबंध में गाइडों की भर्ती के संबंध में, ईको फै्रंडली क्षेत्र बनाने के संबंध में चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। बैठक में कमिश्नर ने सदस्यों के सुझावों पर चर्चा करते हुए कहा कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ग्राम पंचायत ताला एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, होटलों से निकलने वाले कचरा का उचित प्रबंधन कराएं तथा बांधवगढ क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए ताकि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटक आकर्षित होकर आए। कमिश्नर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण दें तथा युवाओं को रोजगार से जोड़े।
बैठक में कमिश्नर ने बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ईको फ्रेंडली गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए कहा कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करें, हाट बाजारों में आने वाले लोगों को कपडे के थैले के उपयोग की सलाह दें बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के होटलों एवं दुकानों में गीले एवं सूखे कचरे के डिब्बे अनिवार्यतः रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।
इस दौरान सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए गाइडों के परिश्रमिक का अनुमोदन किया गया। बैठक में उप संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व श्री प्रकाश वर्मा ने बताया कि लगभग 1536 वर्ग किलोमीटर में फैले बांधवगढ टाइगर रिजर्व में वर्तमान में तीन गेट है, बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 2018 से जंगली हाथियों का मूमेंट देखा जा रहा है, लगभग 40 हाथियों के समूह ने बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र को अपना स्थाई घर बना लिया है। उन्होंने बताया कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघो की संघनता के मामले में मध्यप्रदेश में उच्च स्थान पर है, बाघों के आपसी संघर्ष के कारण बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सबसे ज्यादा बाघो की मौते होती है। उन्होंने बताया कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गौर और बारहसिंघा का विस्थापन किया गया था जिसके अच्छे परिणाम मिले है, गौर और बारहसिंघा की संख्या बांधवगढ टाइगर रिजर्व में बढ रही है। उन्होंने बताया कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगभग 25 हजार से ज्यादा चीतल है, लगभग 65 जंगली हाथी है। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में बांधवगढ टाइगर रिजर्व में लगभग 1 लाख 13 हजार पर्यटक आए जिससे लगभग 13 करोड़ 20 लाख रूपये की आय हुई। बैठक में बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व श्री एसएल उइके, कलेक्टर शहडेाल श्री तरूण भटनागर कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, अध्यक्ष बांधवगढ टाइगर रिजर्व होटल एसोसियेशन, सरंपच ताला एवं पतौर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
(ब्यूरो रिपोर्ट)