अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विदाई
Photo by google
अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विदाई
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में श्री मनोज सक्सेना- विशेष कर्तव्य अधिकारी,श्री सैयद मोहम्मद इकबाल -कार्यवाही संपादक, श्रीमती जयश्री क्षीरसागर -अनुसंधान अधिकारी, श्री अशोक कुमार वर्मा - अवर सचिव,श्री किशनचंद्र लालवानी- सहायक ग्रेड-1, श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा -सहायक ग्रेड 2, श्री अशोक कुमार तिवारी - सुपरवाइजर,श्री मूंगाराम रजक -भृत्य, श्री प्रेम नारायण मालवीय -दफ्तरी, श्री गणेश राव घोटे- जमादार एवं श्री तिल बहादुर बूचा -दफ्तरी को अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधानसभा भवन स्थित सभागार में समारोह पूर्वक विदाई दी गई ।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रमुख सचिव ने सेवा निवृत हुए अधिकारियों / कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय में पदस्थ रहे उक्त सभी अर्धवार्षिकी-आयु पूर्ण कर चुके अधिकारियों कर्मचारियों का एक साथ विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विधानसभा के सचिव श्री अरविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधान सभा के अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।