‘कमलनाथ को चखाऊंगा मजा’: टिकट नहीं मिलने से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह का फूटा गुस्सा, ली BSP की सदस्यता
Photo by google
‘कमलनाथ को चखाऊंगा मजा’: टिकट नहीं मिलने से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह का फूटा गुस्सा, ली BSP की सदस्यता
सतना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद ही बगावत और इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है। टिकट कटने से नाराज नागौद विधानसभा के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बसपा की सदस्यता ग्रहण करते ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए है साथ ही उन्होंने कमलनाथ को चुनाव में मजा चखाने की बात कही है।
बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद नागौर से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि टिकट कटने के बाद मैंने कई लोगों से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने मेरा फोन नहीं उठाया। पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट को लेकर मुझे पूरा आश्वासन दिया गया था, लेकिन टिकट नहीं दी गई। इसलिए मजबूरन मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी और अब मैं कमलनाथ के घमंड को चूर करूंगा। यादवेंद्र सिंह ने चुनाव में मजा चखाने की बात कहते हुए कहा कि कमलनाथ को घमंड हो गया है। टिकट वितरण में गड़बड़ी की गई है और अनदेखी की गई है। मैं पूरे विंध्य की बात तो नहीं करता, लेकिन आसपास की सीटों में कांग्रेस को जरूर नुकसान पहुंचाऊंगा।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह 7 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से यादवेंद्र सिंह उचेहरा पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। आज 1 बजे से नागौद विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को नागौद में बड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।Lalluram