मनोज द्विवेदी बने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी

 | 
1

Photo by google

31 मार्च -- 1 अप्रैल को मुरैना में  आयोजित होगा दो दिवसीय महा  अधिवेशन

अनूपपुर / भोपाल /  वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार द्विवेदी को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रदेश निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। संघ के कार्यकारी महा सचिव सत्य नारायण वैष्णव ने पत्र जारी करके इसकी विधिवत घोषणा की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री वैष्णव ने इस आशय का पत्र जारी कर घोषणा की कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ वकील साथी संदीप शर्मा के निर्देश पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। 31 मार्च से 1 अप्रैल 2025 को मुरैना में आयोजित होने वाले त्रिवर्षीय एवं दो दिवसीय महाधिवेशन में ही संगठन के निर्वाचन होना है। निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करने में श्री शर्मा का आप सहयोग करेंगे।

2

इस कार्य को विधिवत संपन्न करने हेतु आपके लिए एक सहयोगी साथी रामगोपाल बंसल को भी श्री शर्मा ने सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाने संबंधी मुझे निर्देश दिए हैं।

यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला प्रदेश का एकमात्र सबसे बड़ा और सबसे मजबूत जमीनी संगठन है। प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में विगत माह सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है। एक - दो दिन में संभागीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। इसके पश्चात मुरैना में 31. मार्च - 1 अप्रैल 2025  को त्रिवर्षीय दो दिवसीय महा अधिवेशन के आयोजन के साथ प्रदेश अध्यक्ष हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये श्री द्विवेदी को मध्यप्रदेश का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। दैनिक कीर्तिक्रांति के स्थानीय संपादक एवं एक्सप्रेस मीडिया सर्विस के जिला ब्यूरो श्री द्विवेदी  संघ के अनूपपुर जिला महा सचिव,अनूपपुर जिलाध्यक्ष, शहडोल संभागीय अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष , मप्र अध्यक्ष मण्डल के प्रदेश सह - संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। श्री द्विवेदी को प्रदेश निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये जाने पर  सभी प्रदेश पदाधिकारियो, संभाग एवं जिलों में कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे शुभकामनाएँ प्रदान किया है।