MP: मामा ने अपनी 3 साल की भांजी को उतारा मौत के घाट
मामा ने अपनी 3 साल की भांजी को उतारा मौत के घाट
Sep 2, 2024, 11:46 IST
| Photo by google
मामा ने अपनी 3 साल की भांजी को उतारा मौत के घाट
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक युवक ने अपनी भतीजी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. यह घटना जहांगीराबाद इलाके की है. बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने युवक को ताना मारा था, जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और उसने चाकू से अपनी भतीजी का गला रेत दिया. मोइन जहांगीराबाद बाजार में रहता है और उसकी बेटी रुहमशा की मां रविवार को ससुराल के पास अपने मायके गई हुई थी. बच्ची यहां खाना खाने के लिए रुकी और खेलते-खेलते अपने मामा के पास पहुंच गई. बच्ची अपने मामा से कुछ सामान दिलाने के लिए कह रही थी और परिवार वाले भी आरोपी फराज को अच्छे से रहने और कुछ काम करने के लिए समझा रहे थे, तभी आरोपी भड़क गया|jsr