पमरे में त्योहारों के लिये पाँच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन
Photo by google
पमरे में त्योहारों के लिये पाँच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन
भोपाल। दीपावली और छठ के अवसर पर संपूर्ण भारतीय रेलवे में 7,296 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। पिछले साल भी 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस त्यौहारी सीजन में विशेष प्रबंध किए हैं। कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था देखने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए हैं।
इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर भी त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन चल रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच है। जिसमें रीवा-रानी कमलापति- रीवा, रानी कमलापति- दानापुर- रानी कमलापति, जबलपर- दानापुर- जबलपुर, कोटा- दानापुर-कोटा एवं कटनी साउथ-चोपन-कटनी साउथ सहित पाँच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिनका विवरण इस प्रकार है :-
रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 09 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 09 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुँच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है।
रानी कमलापति- दानापुर- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुँच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है।
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 15 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुँच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुँच रही है। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा पर ठहराव देकर गंतब्य को जा रही है।
कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09803 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन आगामी 10 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को कोटा से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09804 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन आगामी 11 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दानापुर से रात 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कटनी साउथ-चोपन-कटनी साउथ स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09015 कटनी साउथ-चोपन स्पेशल प्रतिदिन आगामी 15 नंबवर 2024 तक कटनी साउथ से प्रातः 05:00 बजे रवाना होकर, दोपहर 13:50 बजे चोपन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 चोपन-कटनी साउथ स्पेशल प्रतिदिन आगामी 15 नंवबर 2024 तक चोपन से दोपहर 15:30 बजे रवाना होकर, अगले दिन मध्यरात्रि 00:40 बजे कटनी साउथ पहुँचेगी। यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में खन्नाबंजारी, महरोई, विजसोता, ब्यौहारी, जोबा, मड़वासग्राम, निवासरोड, सराईग्राम, गजराबहरा, बरगवां, सिंगरौली एवं ओबरा डैम स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।