हनुमना में शरद पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर 16 को निशुल्क बटेगी चमत्कारिक दवा

 | 
1

Photo by google

हनुमना में शरद पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर 16 को निशुल्क बटेगी चमत्कारिक दवा          

हनुमना - शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष निशुल्क की जाने वाली स्वास्थ्य अस्थमा इस्नोफीलिया तथा पुरानी खांसी की वह चमत्कारिक दवा जिसके एक ही खुराक दवा सेवन व परहेज मात्र से भगवत कृपा से उपरोक्त बीमारियां ठीक होजाती है। 16 अक्टूबर 2024 को इस वर्ष पड रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आयोजक श्री रामानुज आयुर्वेदिक ओषालय द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही है।               

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त चमत्कारिक दवा प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ व आयुर्वेद मर्मज्ञ सरयू प्रसाद वैद्य को उनके सदगुरुदेव जगद्गुरु रामानुज सम्प्रदाया चार्य अनंत श्री विभूषित बैकुंठवासी स्वामी माधवाचार्य जी महाराज के चरण कमल की कृपा से पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ प्रसाद स्वरूप प्राप्त है। जिसे वैद्यजी तकरीबन 70 वर्षों से भी अधिक समय से प्रत्येक वर्ष निशुल्क वितरित करते चले आ रहे हैं जिसे प्राप्त करने देश के विभिन्न प्रांतो से शरद पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में स्वांस, दमा, अस्थमा इस्नोफीलिया,तथा पुरानी खांसी से पीड़ित हजारो रोगी पूज्य स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली हनुमना पहुंच कर  प्रसाद रूपी दवा प्राप्त कर उपरोक्त बीमारियों से सदा के लिए छुटकारा प्राप्त करते हैं।

 नाड़ी विशेषज्ञ श्री वैद्य ने बताया कि इस दवा को पार्सल से मंगवाने के लिए अनेक फोन तथा पत्र देश भर से आते हैं लेकिन क्योंकि इस दवा में एक ऐसी जड़ी का रस उसी दिन निकाल कर डाला जाता है जिस कारण से उपरोक्त दावा पार्सल या डाक से चाह कर भी भेज पाना संभव नहीं हो पता श्री वैद्य ने यह भी बताया कि इस वर्ष दो पूर्णिमा पड़ रही है अतः 16 तारीख को ही शरद पूर्णिमा कि उपरोक्त चमत्कारी दवा वितरित की जाएगी क्योंकि 16 तारीख की रात्रि में पूर्णिमा पूरी तरह विद्यमान रहेगी क्योंकि इसदिन चंद्रमा से अवश्य ही अमृत की वर्षा होती है इसी कारण यह दवा एक खुराक ही चमत्कारिक दवा सिद्ध होती है।jsr