गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के संकल्प,चरो पीठों के शंकराचार्य के आव्हान पर गोवर्धन से दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू -

चरो पीठों के शंकराचार्य के आव्हान पर गोवर्धन से दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू -
 | 
6

Photo by google

गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के संकल्प,चरो पीठों के शंकराचार्य के आव्हान पर गोवर्धन से दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू -

भोपाल। गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के संकल्प (चरो पीठों के पूज्यनीय शंकराचार्य) के आव्हान पर गोवर्धन से दिल्ली तक पैदल नंगे पाव यात्रा शुरू, बद्रिका ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जी के साथ अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय पूरी यात्रा में शंकराचार्य जी के साथ रहेगे ।

5

गोवर्धन गिरिराज जी की प्रक्रीमा 14  मार्च 2024 को पूर्ण हुई, छोटी परिक्रम गोवर्धन दिनांक 15 मार्च को पूर्ण हुई, दिनांक 16 मार्च को प्रातः 8 बजे गोवर्धन से पलसो के लिए रवाना होगी, इस यात्रा में मुख्य रूप से गोपाल मणि जी, आज़ाद जी ,दिनबंधु जी, ज्योतिर्मयान्द जी महाराज, योगगुरु हर्षानंद जी महाराज, बाबू लाल जी, मुकुंदनंद जी, सहित हज़ारो की संख्या में गौ भक्त शंकराचार्य जी के साथ दिल्ली की तरफ़ रवाना हो चुके है ।

7

गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा का मूल उद्देश गौ हत्या बंद करने और गौ माता राष्ट्र माता घोषित करने हेतु शुरू की गई है। यह जानकारी गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा के सायोजक संजय शेखर मिश्रा ने दी ।