मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को कलेक्टर के माध्यम से सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा -
Photo by google
भोपाल/ टीकागढ़ । मिली जानकारी में मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं गामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा दिनांक 01.07.2024 को दिये गये मनरेगा के निर्देश के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में सरपंचों ने कलेक्टर के माध्यम से और टीकमगढ़ जिले में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह बुदेला के अगुआई में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा से अब नवीन कामो पर अब केवल मानव दिवस की ही राशि जारी की जावेगी। यह आदेश मध्यप्रदेश के विकास में बाधक होगा।
मनरेगा से कई जिलो में वर्तमान समय में पुलिया नाली सीसी रोड स्टाप डेम यदि जैसे कार्य स्वीकृत नहीं किये गये, मगर यह आदेश सभी जगह लागू किया गया है जो उचित नहीं है। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पूर्व की तरह की मनरेगा से कार्य यथावत चालू हो ।
25 लाख तक के प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार सरपंचो को दिये गये थे जो कागजो तक सीमित रह गये है। अभी तक प्रशासकीय स्वीकृति करने का अधिकार प्रभावशील नहीं हुआ है। 25 लाख तक के समस्त तकनीकि स्वीकृति अधिकार जनपद स्तर पर हो।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह बुंदेला सरपंच के नेतृत में गुरुवार को केंदीय मंत्री बिरेंद्र खटीक जी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया था।