जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन देख, बौखलाई काग्रेश-दिलीप पाण्डेय

जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन देख
 
 | 
5

Photo by google

जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन देख, बौखलाई काग्रेश-दिलीप पाण्डेय 

भोपाल। जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य शुभारंभ तीर्थराज चित्रकूट से भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन के बाद आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी की गरिमामई उपस्थिति में हो चुका है। यात्रा  आरंभ होने के बाद जिस तरह से अपार जन समर्थन भाजपा को मिल रहा है जन आशीर्वाद यात्रा  से प्रदेश के जन जन का लगाव जुड़ाव उत्साह देखकर काग्रेश बौखला गई है यही कारण है कि नीमच की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ और गाड़ियों के साथ-साथ एम्बुलेंस पर भी पथराव करके कांग्रेसियों ने बता दिया कि वो कितने हताश और निराश हैं। 

कांग्रेस के गुंडों को जवाब अब जनता ही देगी इससे इस्पस्ट है कि काग्रेश के पास कोई ऐसा मुद्दा है ही नही जिससे जनता के बीच जाकर वोट मांग सके। काग्रेश तो सत्ता में रहती है तो घोटाले करती है और विपक्ष में रहती है तो जनता को गुमराह करती है वा चुनावो में झूठे वादे करती है अब तो मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है ,कमलनाथ जी के 15 महीने का कुशाशन जनता देख चुकी है।  कमलनाथ जी के कार्यकाल में ट्रांसफर उद्योग,माफिया तंत्र कमिशनवाजी का खेल खूब फला फुला था। शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ में तला जड़ने का कार्य काग्रेश सरकार ने किया था। 10 दिन में किसान कर्जमाफी का वादा बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कन्या विवाह की राशि बढ़ाने का वादा यह सब जनता भूली नही है। वादाखिलाफी करना काग्रेश कि पुरानी आदत है। जिसे जनता भलीभांति जान समझ चुकी है। 

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार वा केंद्र की मोदी सरकार के साझा प्रायशो से 1 करोड़ 36 लाख लोगों को गरीबी से मुक्ति मिल चुकी है। एनडीए का गठबंधन मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के लिए प्रयासरत है, वही भ्रस्टाचारिओ का घमंडिया गठबंधन जिसके अधिकतम नेता जमानत पर है वह भाजपा को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे है।एक तरफ भारत चांद  में तिरंगा फहरा रहा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विश्व पटल पर भारत महाशक्ति बनकर उभर रहा है वही दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन हमारे धर्म पर गहरा अघात कर रहा है।

घमंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा घटक डीएमके के स्टर्लिन का बेटा सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करता है।ऐसे गठबंधन को रहने का अधिकार है क्या?, क्या सनातन को ऐसे समाप्त होने देंगे क्या?स्टर्लिन का बेटा कहता है कि "जैसे मच्छर, डेंगू को समाप्त करते हैं, वैसे सनातन धर्म को समाप्त कर दो"
क्या सनातम धर्म को समाप्त करने की घमंडिया गठबंधन की सोची समझी रणनीति है?राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों बिक रहा है, आपकी दुकान नफरत फैलाने का काम क्यों कर रही है!

हम  घमंडिया गठबंधन और उनके नेताओं से पूछना चाहते है किउदयनिधि स्टालिन ने जो कहा है क्या वह उनके गठबंधन की रणनीति है क्या आप सनातन को समाप्त करने के मुद्दे को लेकर चुनाव में जाने वाले हैं?

गाँव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला और किसानों की तकलीफ दूर करने के लिए भाजपा समर्पित और संकल्पित हैं।प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र के 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं, ये बदलते भारत की तस्वीर है।आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा है।

मध्य प्रदेश में 34 रेलवे स्टेशनों में आधुनिकीकरण का काम चल रहा है।यहां शानदार एक्सप्रेस वे, हाई वे का निर्माण हो रहा है तो भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल का काम प्रगति पर है।2003 से पहले मध्य प्रदेश विकास से अछूता था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है।

मध्य प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय 11 हजार रूपये थी, आज प्रति व्यक्ति की आमदनी 1 लाख 40 हजार हो गई है। भाजपा सरकार में 5 लाख किमी शानदार सड़कों का निर्माण हुआ है।मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में नंबर 1 है.स्मार्ट सिटी में नंबर 1 है प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में नंबर 1 है। कमलनाथ ने जिस आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुँचने दी। लेकिन मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह जी ने उसी योजना में मध्य प्रदेश को नंबर 1 पर ला दिया है।

जन आशीर्वाद यात्रा में 10 हजार किमी से ज्यादा का सफर करके 230 विधानसभाओं में भाजपा सरकार द्वारा किए जन कल्याण के कामों को जन-जन तक पहुँचाने और जनता का आशीर्वाद लेना ही इस यात्रा का मकसद है।मैं पूर्ण विश्वास से कहता हूँ की मिल रहे जन आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा।

भाजपा सरकार ने तय किया है कि मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब  बिना रहने की जमीन के नहीं रहेगा, सबको पट्टा दिया जाएगा।कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का पाप किया था।विद्यार्थियों से लैपटॉप और बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना तक बंद कर दी थी।लेकिन भाजपा सरकार विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए साइकिल, लैपटॉप और अब स्कूटी भी दे रही है।बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए अब रेल से ही नहीं हवाई जहाज से भी ले जा रहे हैं।

कांग्रेस ने 50 साल राज किया लेकिन विकास के काम नहीं किए। लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान थे।15 महीने की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारने का काम किया।भाजपा सरकार ने बहन-बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना बनाई है।हम बहनों को पैसा नहीं, सम्मान दे रहे हैं।

डबल इंजन की भाजपा सरकार में देश एवं प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं।अयोध्या में राम मंदिर, उज्जैन में महाकाल लोक, कश्मीर से धारा 370 का हटना और डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के पंच तीर्थ से लेकर गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण भाजपा सरकार में संभव हुआ।आज हर गाँव और शहर में खुशहाली का वातावरण है।

अतिथि शिक्षकों को अब अलग-अलग कालखंड के अनुसार नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।अतिथि शिक्षक वर्ग - 1 के शिक्षकों को 9 से बढ़ाकर ₹18 हजार
अतिथि शिक्षक वर्ग - 2 के शिक्षकों को 7 से बढ़ाकर ₹14 हजारअतिथि शिक्षक वर्ग - 3 के शिक्षकों को 5 से बढ़ाकर ₹10 हजारअनुबंध बीच में नहीं रुकेगा, सालभर चलेगा।शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस के दिए जाएंगे।साथ ही नियमित शिक्षकों की भांति तय तिथि पर आपको मानदेय दिया जाएगा

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने आसा कार्यकर्ताओ उषा कार्यकर्ताओं सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायकों, सचिवों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें दूर करने का जो कार्य किया है वह बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी का मानदेय भी बढ़ाया गया है ताकि आपका जीवन इस्तर उन्नत हो। मध्यप्रदेश सरकार जनता के साथ साथ कर्मचारियों के लिए भी संवेदनशील है जो हमारी सरकार के कार्य ही इसके प्रमाण है।

जन आशीर्वाद यात्रा मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा की यात्रा कर जनता का आशीष लेगी जिस तरह से जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का स्नेह मिल रहा है जिस उत्साह से जनता यात्रा में शामिल हो रही है इससे इस्पस्ट है कि इस प्रचंड जन समूह की ताकत से कमल खिलेगा। यही कारण है कि विरोधी बौखला कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और छुब्ध होकर आशीर्वाद यात्रा में पत्थरवाजी कर रहे है। खैर जनता जागरूक है सब देख रही है। और इसका करारा जवाब भी देगी।