यूपीएससी परीक्षा में चयनित होकर शहडोल संभाग का नाम किया रोशन।

 | 
1

Photo by google

सतगुरु पब्लिक स्कूल शहडोल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने रचा इतिहास।

शहडोल / अनूपपुर /  सतगुरु पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सिमरन साहू ने भारत की सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्विस परीक्षा यूपीएससी में चयनित होकर समूचे शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है। वे शहडोल जिले से यूपीएससी में चयनित होने वाली पहली छात्रा हैं। सिमरन की इस सफलता से शहडोल संभाग के अन्य प्रतियोगी छात्र - छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी । 

 शहडोल के वार्ड 19 निवासी श्री शरद साहू की सुपुत्री सिमरन की विद्यालयीन शिक्षा सतगुरु पब्लिक स्कूल, शहडोल से हुई। उन्होंने यहाँ कक्षा 1 से 12 तक की परीक्षा उत्तीर्ण की। सतगुरु स्कूल से कक्षा 10 और 12 टाप करने के बाद उन्होंने पंं शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल से बी. ए. की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ प्राप्त किया। वे बचपन से अत्यंत मेधावी रही हैं।

पंजाबी गुरुद्वारा के पास रहने वाली सिमरन ने बैचलर डिग्री के साथ सिविल सर्विस की तैयारी प्रारंभ की। उन्होंने घर पर रह कर  कडे अनुशासन, धैर्य, नियमित 7-8 घंटे अध्ययन और लगन के साथ मेहनत करके 2025 यूपीएससी परीक्षा में 568 वीं रैंक प्राप्त करके परिवार और समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी घर पर ही की। किसी कोचिंग संस्थान की कोई मदद नहीं ली। उन्होंने घर पर कड़ी मेहनत करके यू ट्यूब की सहायता से तैयारी की और सफलता हासिल की।

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मंगलवार को घोषित यूपीएससी के फाइनल परीक्षा परिणाम में  सिमरन साहू का चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने सिमरन से भेंट करके उन्हे बधाई देते हुए कहा कि सिमरन साहू ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयासों के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी लगन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखा। यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित होकर उन्होंने शहडोल जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (आई. ए.एस.) श्री अरविंद शाह के साथ सतगुरु पब्लिक स्कूल परिवार ने सिमरन को यूपीएससी परीक्षा में चयन होने सिमरन साहू को बधाई दी।