आरजीपीवी का द्वादश दीक्षांत समारोह 16 मई को मिंटो हॉल में सम्पन्न होगा।

Photo by google
आरजीपीवी का द्वादश दीक्षांत समारोह 16 मई को मिंटो हॉल में सम्पन्न होगा।
भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल का बारहवाँ दीक्षांत समारोह 16 मई को प्रातः 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल करेंगे, मुख्य अतिथि के रूप में डिक्शन उद्बोधन नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ विजय कुमार सारस्वत देंगे।दीक्षांत समारोह केक विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार होंगे, इस अवसर पर दीक्षांत प्रतिवेदन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव त्रिपाठी प्रस्तुत करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो मोहन सेन ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वादश दीक्षांत समारोह मे विगत तीन शेक्षणिक सत्रों 2020, 2021,एवं 2022 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएँगे जिनकी संख्या 205 होगी,साथ ही जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक विश्वविद्यालय से पीएचडी पूर्ण कर चुके 157 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।