विधायक प्रदीप पटेल के आगे झुका प्रशासन महादेवन लोक स्थित ईदगाह की दीवाल को किया गया जमीदोज
Photo by google
सम्पति दास गुप्ता द्वारा
हनुमाना। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमाना तहसील अंतर्गत ग्राम देवरा स्थित महादेवन लोक मंदिर के मेला परिसर में बने अवैध तथा कथित ईदगाह एवं अवैध मकानों के अतिक्रमण को हटाने के लिए हिंदूवादी नेताओं एवं विधायक प्रदीप पटेल द्वारा चलाए गए आमरण अनशन व पत्थर बाजी की घटना मे दर्जनों लोगों के घायल होने तथा दोनों पक्षों से दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद पहले अस्थाई जेल रीवा में विधायक प्रदीप पटेल हिंदू नेता संतोष तिवारी आदि के साथ दर्जनों लोगों के नजर बंद कैद से छूटते ही महादेवन लोक में पत्थर बाजी के बाद बड़े तनाव को देखते हुए लगाई गई 163 धारा की निषेधाज्ञा का पुनः उल्लंघन करते हुए विधायक प्रदीप पटेल को 21 नवंबर गुरुवार को रात्रि 9:30 बजे पुणे गिरफ्तार कर नईगढी के गेस्ट हाउस में रखे जाने के बाद वहां भी विधायक प्रदीप पटेल खाना पीना यहां तक की दवा भी छोड़कर अपने आप को कमरे के अंदर कैद कर लिया।
इसके बाद प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे थे इस दौरान दूसरे दिन 22 तारीख को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हरि नारायण से दोपहर 1:00 बजे मिलने के लिए जहां दरवाजा खोला था और उनसे बाकायदा अंदर बुलाकर चर्चाएं भी की उसके बाद शाम को 4:30 बजे मंनगवा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से भी 1 घंटे तक बातचीत की थी।
जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र प्रजापति ने बताया था कि विधायक जी पूर्ण स्वस्थ है प्रशासन से चर्चा चल रही है अतिक्रमण को उन्होंने भी गलत बताते हुए उसे गिराए जाने का समर्थन किया था वही दूसरी तरफ प्रशासन पूरे महादेवन परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा था ।
जो शनिवार को भी जिओ पुलिस छावनी में तब्दील है वही 23 तारीख को सुबह अचानक प्रशासन विधायक की जिद के आगे नतमस्तक होते हुए पांच पांच बुलडोजर दो हाईवे तथा कई ट्रैक्टर लेकर और तथा कथित ईदगाह की दीवाल को गिरते हुए उसे जमींदोज करने की कार्यवाही कर डाली वही इस दौरान पत्रकारों तक को अंदर नहीं जाने दिया गया इस दौरान कमिश्नर रीवा के कुशल निर्देशन में डीआईजी कलेक्टर एसपी हनुमान एसडीएम तहसीलदार सहित समूचा राजस्व एवं अन्य प्रशासनिक अमला जहां मौजूद रहा ।
अतिक्रमण का मलवा हटाने का क्रम शाम तक जारी रहा दूसरी ओर विधायक प्रदीप पटेल के पास कलेक्टर एसपी एसडीम सहित प्रशासनिक अमला गेस्ट हाउस में पहुंचकर उनसे घंटे चर्चा की वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें शनिवार को भी रेस्ट हाउस में ही रहने की जहां सलाह के साथ ही उन्होंने भी मनसा जाहिर की मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी कलेक्टर एसपी ने मैं जहां आक्रमण हटाने में उभय पक्षों के सहयोग के साथ शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही थी वही शाम को विधायक से मिलने के बाद कलेक्टर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यवाही से विधायक भी प्रसन्न है ।
सुरक्षा की दृष्टि से भीगे पल बाहर निकलेंगे अतिक्रमण के बारे में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी शनिवार को वह कुछ विशिष्ट जनों से भी गेस्ट हाउस के अंदर मुलाकात की तथा 24 तारीख को बाहर आने के बाद महादेवन लोक मंदिर जाकर दर्शन एवं निरीक्षण करने की बात संतोष तिवारी के माध्यम से बाहर खड़े लोगों के सामने कहीं।
दूध व नारियल पानी ले रहे हैं विधायक भले ही कमरे से बाहर निकाल कर कुछ विशिष्ट लोगों से मिल मिले हैं लेकिन अभी भी वे अन्य ग्रहण नहीं कर रहे हैं बताया जाता है कि डॉक्टरों की सलाह पर अभी वह केवल दूध और नारियल पानी ले रहे हैं।