बाघ के मदमस्त चाल की दीवाने हुए पर्यटक, वीडियो हुए शोसल मीडिया मे वायरल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है मामला

 | 
7

Photo by google

बाघ के मदमस्त चाल की दीवाने हुए पर्यटक, वीडियो हुए शोसल मीडिया मे वायरल

उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूबसूरत है बटोर रहा है जहां बाघिन बफर वाली बड़े ही मदमस्त चाल से चलती हुई दिखाई दे रही है जिसका फोटोग्राफर चेतन घर पूरे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है जो तेजी से आज सुर्खियां बटोर रहा है।

यह बाघिन बेहतरीन तरीके से चलती हुई दिखाई दे रही है वही इतने स्मूथ कैमरे से इस रिकॉर्ड किया है कि इसे जो भी देख रहा है बस इसका दीवाना होता हुआ नजर आ रहा है उसे क्वीन एंड मॉम के नाम से बांधवगढ़ में जाना जाता है। फ्यूचर में इसका अधिक विकास होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है पर यह है चेतन घरपूरे ने अपने वीडियो को वायरल करते हुए लिखा है बांधवगढ़ मे द क्वीन ऑफ़ बांधवगढ़ बफर वाली। जहां यह अब वीडियो लोग काफी शेयर कर रहे हैं और इसकी वजह से अब यहां पर्यटकों के और भी अधिक बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।newse7live