गांधी भवन श्यामला हिल्स , भोपाल में आयोजित श्रद्धांजली समारोह ……

गांधी भवन श्यामला हिल्स , भोपाल में आयोजित श्रद्धांजली समारोह ……
 | 
1

Photo by google

गांधी भवन श्यामला हिल्स , भोपाल में आयोजित श्रद्धांजली समारोह ……

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह सेंगर ने पूर्वांह -11 बजे गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल में अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, भारत रत्न लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी की 44 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली समारोह आयोजित किया है। 

इस अवसर पर पुष्पांजलि के पश्चात् पंचायती राज संस्थाओं की वर्तमान स्थिति और कहाँ गए जे पी के लोग विषय पर परिचर्चा होगी। विषय का प्रवर्तन श्री शीतला शंकर विजय मिश्र न्यासी सचिव, बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन एवं मुख्य महामंत्री,अखिल भारतीय पंचायत परिषद,दिल्ली करेंगे। श्री अशोक सिंह जादौन जी अंतरिम अध्यक्ष,अखिल भारतीय पंचायत परिषद मुख्य वक्ता होंगे।

कार्यक्रम में अनेक गांधी वादी एवं जे पी वादी विचारक भाग लेंगे। श्री अशोक कुमार सिंह सेंगर जी कार्य क्रम की अध्यक्षता एवं श्री बहादुर सिंह यादव प्रधान जी सचिव,अखिल भारतीय पंचायत परिषद धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।