ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? केंद्रीय मंत्री तोमर ने बढ़ा दिया सस्पेंस

ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव?
 | 
2

Photo by google

ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? केंद्रीय मंत्री तोमर ने बढ़ा दिया सस्पेंस

बीजेपी की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री को विधानसभा का टिकट देने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीतिक सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज अन्य नेताओं को विधानसभा का टिकट देने के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी विधानसभा का टिकट दे सकती है। इसी को लेकर सिंधिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री तोमर का बयान सामने आया है। उन्होंने सिंधिया को चुनाव लड़ाने पर इनकार नहीं किया। तोमर ने कहा, आप लोग चुनाव समिति के निर्णय का इंतजार कीजिए, केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करती है।ता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में किसी दूसरे सांसद या मंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बातों-बातों में बड़ी बात कह गए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल है तो हम लड़ तो रहे हैं और क्या, उन्होंने आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों द्वारा भोपाल में टिकट मांगने और पार्टी कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है और एक विधानसभा में कई और भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाले हो सकते हैं।केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, मोदी जी का MP में आना प्रदेश के नागरिकों के लिए खुशी की बात है। पीएम मोदी ग्वालियर और जबलपुर नई सौगात लेकर आएंगे, इससे प्रदेश का विकास होगा। मध्यप्रदेश पर मोदी जी की नजर बनी रहेगी तो प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।vikashpath