एक माह के अंदर हाउस कलेक्शन का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा- ई.सुबोध धीमन

रीवा मध्य प्रदेश सम्पति दास गुप्त हनुमना_ बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य 2018 में ही पूरा होना था किंतु भूमि उपलब्धता में आने वाली विभिन्न समस्याओं के वजह से इस परियोजना का अब तक में लोकार्पण हो पाया है। जहां तक हाउस कलेक्शन का प्रश्न है 2016 में हुए टेंडर में हाउस कलेक्शन का The post एक माह के अंदर हाउस कलेक्शन का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा- ई.सुबोध धीमन first appeared on saharasamachar.com.
 | 
एक माह के अंदर हाउस कलेक्शन का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा- ई.सुबोध धीमन

रीवा मध्य प्रदेश

सम्पति दास गुप्त

हनुमना_ बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री पेयजल योजना का कार्य 2018 में ही पूरा होना था किंतु भूमि उपलब्धता में आने वाली विभिन्न समस्याओं के वजह से इस परियोजना का अब तक में लोकार्पण हो पाया है। जहां तक हाउस कलेक्शन का प्रश्न है 2016 में हुए टेंडर में हाउस कलेक्शन का प्रपोजल नहीं था उसका भी टेंडर हो चुका है जो एक माह के अंदर पूरा हो जाएगा।

उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के वरिष्ठ संविदाकार सुबोध धीमन ने एक साक्षात्कार में कहीं हनुमना नगर परिषद एरिया में उपरोक्त परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए एनवायर्नमेंटल इंजीनियर श्री धीमन बताते हैं कि कुल 33 किलोमीटर के विस्तार में 8 किलोमीटर की राइजिंग लाइन तथा 25 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन लाईनका विस्तार किया गया है उसमें 6_6 हजार लीटर छमता वाली दो पानी की टंकी बनाई गई है जो 24घंटे कार्य क्षमता वाली है जिन्हें 2043 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाया गया है उसके बाद भी महज एक अलग से मोटर ऐड कर उसकी कैपिसिटी को विस्तृत किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपस्थित नगरीय प्रशासन विभाग के अधीक्षण यंत्री हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त परियोजना श्री धीमन जैसे कुशल संविदाकार द्वारा अपने कुशल निर्देशन में तैयार की गई है इसकी लागत 13 करोड़ 35 लाख रुपए है इसका कार्य 2018 में ही पूर्ण होना था किंतु जमीन की उपलब्धता को लेकर आए गतिरोध के चलते तत्कालीन कलेक्टर महोदय के द्वारा जमीन संबंधी गतिरोध समाप्त कराने के बाद इस परियोजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।

उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में 6 मीटर डाया तथा 15 मीटर हाइट का एंटकवेल लगाया गया है तथा wt 4. 10 ml t का जो 2031 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर दो 6-6लाख लीटर कैपिसिटी की पानी टंकियों का भी निर्माण किया गया है रही बात हाऊस कनेक्सन का भी 35लाख रूपए का टेंडर हो चुका है जो लगभग एक माह के अंदर पूरा करलिया जायेगा। इस अवसर पर नगर परिषद हनुमना के सब इंजीनियर अनिल मिश्रा स्वच्छता प्रभारी हरिशंकर मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

The post एक माह के अंदर हाउस कलेक्शन का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा- ई.सुबोध धीमन first appeared on saharasamachar.com.