पति,पत्नी शिक्षा विभाग में पदस्थ,फिर भी शिक्षक महिला शराब का करोबार करते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़,महासमुंद
महासमुंद। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौद में पुलिस ने आज एक महिला शिक्षिका को 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी गंगा देवी ध्रुव प्राथमिक शाला राजा सेवैया स्कुल में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. न केवल महिला बल्कि उनके पति भी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं।
आरोपी है कि शिक्षक दंपती लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं.पिथौरा पुलिस को लम्बे समय से ग्रामीणों से उक्त महिला शिक्षिका के संबंध में शिकायतें मिल रही थी।
महिला शिक्षिका अपने घर में अवैध शराब बेचने का काम किया करती थी.पिथौरा पुलिस ने उसके घर में छापामार कर अवैध महुआ शराब जब्त करने के साथ महिला शिक्षिका को आबकारी एक्ट का तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post पति,पत्नी शिक्षा विभाग में पदस्थ,फिर भी शिक्षक महिला शराब का करोबार करते गिरफ्तार first appeared on saharasamachar.com.