बड़ी खबर,EOW ने SDO को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिफ्तार

जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर में ईओडब्ल्यू की ट्रैपिंग मामले में ये पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल जबलपुर के ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने The post बड़ी खबर,EOW ने SDO को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिफ्तार first appeared on saharasamachar.com.
 | 
बड़ी खबर,EOW ने SDO को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिफ्तार

जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर में ईओडब्ल्यू की ट्रैपिंग मामले में ये पहली बड़ी कार्रवाई हुई है।

दरअसल जबलपुर के ठेकेदार सुदर्शन सोनकर ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में जमा सुरक्षा निधि व परफारमेंस डिपॉजिट निकालने के लिए एक आवेदन दिया था। जिसके एवज में एनवीडीए संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

सुदर्शन सोनकर ने इस बात की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत से करते हुए बताया कि, हमने 2016 में नहर के ऊपर रोड बनाने का काम किया था। ये रोड 2017 में बनकर तैयार हो गई थी। रोड बनाने का ठेका लेते समय एनवीडीए में 4.22 लाख रुपए सुरक्षा निधि के तौर पर जमा किया था।

सुदर्शन सोनकर से एनवीडीए संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार ने सुरक्षा राशि जारी करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की जिसकी शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू एसपी के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया और फिर एसडीओ को ट्रैप करने का प्लान तैयार हुआ। टीआई मंजीत सिंह की अगुवाई में एक टीम तैयार की गई। संतोष कुमार रैदास ने सुदर्शन को पैसे लेकर रात 8 बजे बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के आफिस बुलाया था।

सुदर्शन सोनकर 50 हजार रुपए बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के आफिस पहुंचा जहां पर एसडीओ संतोष रैदास अपने कमरे में बैठे रहे। जैसे ही सुदर्शन सोनकर से संतोष कुमार रैदास ने रुपए लिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से ऑफिस में हड़कंप मच गया।

एसडीओ संतोष कुमार रैदास ने टीम पर धौंस दिखाकर बचने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के बाद उसके तेवर शांत हो गए। इधर देर रात ईओडब्ल्यू की आरोपी के घर भी पहुंची जहां पर संतोष कुमार रैदास की आय को भी खंगाला जा रहा है। यदि आय से अधिक संपत्ति मिली तो उस पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

The post बड़ी खबर,EOW ने SDO को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिफ्तार first appeared on saharasamachar.com.