ACCIDENT : सीधी जिले में बड़ा हादसा टला, 52 यात्रियों से भरी बस की स्टेरिंग हुई फेल

File photo
सीधी जिले में बड़ा हादसा टला, 52 यात्रियों से भरी बस की स्टेरिंग हुई फेल
सीधी जिले के चुरहट थाना से 2 किलोमीटर दूर एक यात्री बस हादसे का शिकार होने से बच गई। बस का स्टेयरिंग फैल हो गया, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर किराने से टकरा गई। दुकान से टकराने की वजह से 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम बस जो कि चुरहट से सीधी की तरफ जा रही थी, अचानक सर्रा के मॉडल स्कूल के पास अनियंत्रित होकर किराने की दुकान के पिछले हिस्से में जा घुसी। जिसमें सामने बैठे पांच व्यक्ति के सिर और हाथ पर मामूली चोटें आई हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में इलाज के लिए ले जाया गया है।
जानकारी लगते ही थाना प्रभारी चुरहट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, परिवहन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचने के लिए सीधी से रवाना हो गई।