पैसा कमाने का नया तरीका:छात्रों से मारपीट कर बना लेते थे वीडियो,एक गिफ्तार अन्य फरार -

छात्रों से वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली -
 
 | 
1

File photo

छात्रों से मारपीट कर बना लेते थे वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी -

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में छात्रों से मारपीट का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

दरअसल, मऊगंज थाना क्षेत्र में आरोपी अपने साथियों के साथ पहले छात्रों से पैसों की मांग करता था. जब छात्र पैसे देने से मना कर देते थे तो आरोपी उनसे मारपीट कर वीडियो बना लेते थे और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते थे. इसकी जानकारी  लगते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने हनुमना थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं आदेश मिलते ही हनुमना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दहशत फैलाने के उद्देश्य से करते थे मारपीट -

आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए वो अपने 6 से 8 साथियों के मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे, जिसमें छात्रों के साथ मारपीट करना, उनसे पैसे की लूट की जाती थी.आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन मारपीट का वीडियो और अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।