जन जागरण पद यात्रा पहुँची म्रतक किसान गोकुल पाल के द्वार

नुक्कड़ सभा कर ग्राम वसियों की सुनी समस्याएँ
 
 | 
1

File photo

दिनांक 30/12/2021 को ग्राम पंचायत घुलघुली में यात्रा निकाली जाएगी

करकेली /उमरिया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती.  सोनिया गांधी जी आदरणीय राहुल गांधी जी आदरणीय प्रियंका गांधी जी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश गुर्जर जी के निर्देशानुसार आज ब्लाक करकेली किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ,जन जागरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत भुंडी में जन जागरण अभियान को प्रारम्भ किया गया,इस अवसर पर विगत तीन वर्ष पूर्व किसान गोकुल पाल ने अपने ही खेत में आत्महत्या कर ली थी, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई किसान कांग्रेस कमेटी ज़िला उमरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गोकुल पाल की विधवा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व किसान कांग्रेस कमेटी के ज़िला अध्यक्ष श्री शकील खान ने शाल और श्रीफल देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया।  

2

और गोकुल पाल के द्वार  ग्राम पंचायत भुंडी से यात्रा प्रारम्भ की श्री खान ने बताया कि यह यात्रा ज़िले की दोनो विधानसभा के अधिकांश ग्राम तक पहुँचेगी और भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी सरकार का चेहरा जनता के सामने लाने की प्रयास करेगी. किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री और जन जागरण यात्रा,सदस्यता अभियान के प्रभारी ओमकार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि ज़िले के कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जन मानस जन जागरण यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित  करें साथ ही सदस्यता अभियान में अपनी सदस्यता लेकर कांग्रेस के हाथों को मज़बूत करें ,ब्लाक किसान कांग्रेस करकेली के अध्यक्ष लखन कुशवाहा ने बताया कि कोरोना काल के बाद से क्षेत्र में विकास का पहिया थम सा गया है

3

और बेरोज़गारी के कारण लोग पलायन करने को मजबूर है। इस अवसर पर ग्रामीणज़नो ने बदलाव के संकेत दिए शासन व प्रशासन की योजनाओं में धाँधली और भ्रष्टाचार से पीड़ित ग्राम वासियों ने कहा कि 2023 में कांग्रेस को विजयी बनाकर कमलनाथ जी की सरकार पुनः बनाएँगे।इस मौक़े पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी शफ़ीक़ मोहम्मद,राकेश पाल,अशोक चतुर्वेदी,संदीप पाल,खेमचन्द्र महोबिया,रामधनी बर्मन,मनोज कुमार तिवारी,असलमशेख़ अमृतलाल,मो.शाहिद,धर्मेंद्र चौधरी,लवकुश रावत,संदीप कोल,जितेन्द्र सिंह,ख़ालिद खान, विपि