बड़ी खबर : आप खाते हैं घी पर यह व्यक्ति पत्तियां और लकड़ी खाकर है जिंदा

आप खाते हैं घी पर यह व्यक्ति पत्तियां और लकड़ी खाकर है जिंदा
 | 
photo

File photo

शहडोल : 55 साल के भूरा यादव पिछले 10 साल से पत्तियां खा रहे हैं…..

शहडोल के करकटी गांव के भूरा यादव (Bhura Yadav Shahdol) अजूबा हैं. वो खाने के बजाए पत्तियां और लकड़ी (Grass and Leaves) खाते हैं. खाना मिल जाए तो ठीक नहीं मिले तो कोई शिकायत नहीं. जंगल में मवेशी चराने जाते हैं तो उन्हीं के साथ पत्ती लकड़ी खा लेते हैं. भूरा कहते हैं वो कभी बीमार नहीं हुए. लेकिन डॉक्टरों का कहना है ये सिर्फ मनोरोग है.

शहडोल. पशुओं को घासफूस और पत्तियां (Grass and Leaves) खाते तो हम सबने देखा लेकिन इंसान अगर पत्तियां और साथ में लकड़ी भी खाए तो कोई भी कहेगा OMG. शहडोल में एक ऐसा ही इंसान है जो बचपन से पत्तियां और लकड़ी खा रहा है. अब 10 साल से यही उसका भोजन है.

शहडोल जिले के करकटी गांव में अजूबा शख्स है. नाम है भूरा यादव और उम्र होगी करीब 55 साल. भूरा को दिनभर गांव की गलियों में घूमते देखा जा सकता है. गांव के लोगों के लिए वो अब अजूबा नहीं क्योंकि उन्हें तो भूरा को लकड़ी पत्ती खाते देखने की आदत हो गयी है. लेकिन जो भी नया शख्स इन्हें देखता है वो हैरान रह जाता है. एक बार ठिठकता है और फिर रुककर भूरा को देखता है.

10 साल से लकड़ी खा रहे हैं भूरा
खुद भूरा का कहना है कि वो जब बहुत छोटे थे तब खेल खेल में लकड़ी और पत्तियां खा लेते थे. धीरे धीरे उन्हें इसकी आदत पड़ गयी और ये आदत कब लत बन गयी उन्हें भी याद नहीं. आज ये हाल है कि पिछले 10 साल से पत्ती और लकड़ी इनकी रोज की डाइट बन गयी है. वो जब तक पत्तियां और लकड़ी नहीं खाते तब तक उन्हें कुछ कमी सी महसूस होती रहती है.