सरपंच पति समेत लोगो ने युवक के दोनों हाथ कटे,थाने पहुंचा युवक,हालत देखकर हक्के-बक्के रह गई पुलिस

होशंगाबाद। जिले के बाबई थाना क्षेत्र के चौराहेट गांव में सरपंच पति ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। इतना ही दबंगों ने पहले युवक के साथ मारपीट की इसके बाद बका मारकर दोनों हाथ काट दिए। उधर बाबई पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा सहित दूसरे धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये है मामला: जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोमेश गुर्जर और भगवान सिंह मूंग बेचने इटारसी गए थे। खरीदी केंद्र पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान सोमेश ने सरपंच पति भगवान की कॉलर पकड़ ली जिसके बाद गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इसके बाद सरपंच पति भगवान ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद सरपंच पति भगवान के पिता और भाई ने घर लौटे रहे सोमेश पर हमला कर दिया। उधर बाबई पुलिस ने सरपंच पति भगवान सिंह, उसके पिता व्यंकट चौधरी, भाई केशव, चचेरे भाई मकरन समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
The post सरपंच पति समेत लोगो ने युवक के दोनों हाथ कटे,थाने पहुंचा युवक,हालत देखकर हक्के-बक्के रह गई पुलिस first appeared on saharasamachar.com.