11 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा दिवाली तोहफा! फिर बढ़ेगा 4% डीए, बढ़कर होगा 46%, एरियर का भी लाभ, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव
Photo by google
11 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा दिवाली तोहफा! फिर बढ़ेगा 4% डीए, बढ़कर होगा 46%, एरियर का भी लाभ, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव
Bihar Employee DA Hike update : एक तरफ शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद राज्यकर्मियों का डीए भी बढ़कर केन्द्र के समान 46% हो गया है, वही दूसरी तरफ बिहार के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।शुक्रवार को सीएम नीतिश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी लेकिन कर्मचारियों के 4 फीसदी डीए वृद्धि के प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो पाया।
डीए के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
दरअसल, हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के डीए में जुलाई 2023 से 4 फीसदी वृद्धि की है, जिसके बाद उनका डीए 46% हो गया है और नवंबर की सैलरी में एरियर के साथ इसका लाभ भी मिलना शुरू हो गया है। वही केन्द्र के बाद राज्यों ने भी डीए बढ़ाने का ऐलान शुरू कर दिया है। अबतक ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, तमिलनाडु,केरल, सिक्किम राज्यों ने डीए और बोनस की घोषणा कर दी है और उम्मीद जताई जा रही थी कि शुक्रवार को होने वाली नीतिश कुमार कैबिनेट बैठक में भी डीए वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अगली कैबिनेट में आ सकता है डीए वृद्धि का प्रस्ताव
कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि बैठक में डीए बढ़ोतरी का मुद्दा नहीं लाया गया,हालांकि वित्त विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली थी। संभावना जताई जा रही है कि अब अगली कैबिनेट बैठक में दिवाली या छठ पूजा से ठीक पहले सीएम डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकते है। अगर ऐसा हुआ तो करीब 11 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी अधिकारी और छह लाख पेंशन कर्मी शामिल है।
छठ पूजा से पहले मिल सकती है सौगात
बता दे कि वर्तमान में राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है। 4 फीसदी वृद्धि के बाद यह 46% हो जाएगा। चुंकी इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। संभावना है कि छठ पूजा से पहले राज्य सरकार डीए वृद्धि का ऐलान कर सकती है और नवंबर की सैलरी में 46% डीए, एरियर और दिवाली बोनस का लाभ दिया जा सकता है, जो दिसंबर में मिलेगी या फिर एडवांस सैलरी भी दी जा सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।mp breaking