गंगा जमना स्कूल मामले में फरार आरोपियों पर 35 हजार का इनाम घोषित, लुकआउट नोटिस भी जारी

गंगा जमना स्कूल मामले में फरार आरोपियों पर 35 हजार का इनाम घोषित
 | 
1

Photo by google

गंगा जमना स्कूल मामले में फरार आरोपियों पर 35 हजार का इनाम घोषित, लुकआउट नोटिस भी जारी

हिजाब मामले में फरार चल रहे गंगा जमना स्कूल प्रबंधन के फरार सदस्यों पर एसपी सुनील तिवारी ने अब पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। इस तरह कुल सात फरार आरोपियों पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।

जबकि इसके पहले आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी और उसके बाद इनके बैंक खाते सीज किए गए थे। ताकि किसी प्रकार का लेन-देन न हो सके। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि गंगा जमना स्कूल मामले में फरार सात आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके पहले चार फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया गया था। अब एसपी के द्वारा सात आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जो भी व्यक्ति फरार आरोपियों  को गिरफ्तार कराएगा या सूचना देगा उसे यह इनाम की राशि दी जाएगी।
बता दें हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने, धर्मांतरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने के मामले में गंगा जमुना स्कूल चर्चाओं में आया था। पूरे प्रदेश में यह मामला गर्माया हुआ था। स्कूल प्रबंधन के सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह लोग फरार हो गए और पुलिस की दबिश में भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इसके बाद अब नवागत एसपी सुनील तिवारी के द्वारा कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है। 
बीते जून महीने में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में यह स्कूल चर्चाओं में आया था। उसके बाद हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा ज्ञापन दिए गए। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने भी जांच की बात कही और मुख्यमंत्री और ग्रहमंत्री के निर्देश पर जांच शुरू की गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के 11 सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया था। वहीं, जिला प्रशासन और जीएसटी की टीम के द्वारा भी गंगा जमना फर्म पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी और तीन प्रतिष्ठान सील किए गए थे। इस मामले में तीन आरोपी अभी जेल में हैं।