किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिये कृषक अनिवार्य रूप से कराएं ईकेवाईसी नही रुक जाएगी अगली क़िस्त

अनिवार्य रूप से कराएं ईकेवाईसी नही रुक जाएगी अगली क़िस्त 
 
 | 
Kisan Samman Nidhi

Photo by google

किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिये कृषक अनिवार्य रूप से कराएं ईकेवाईसी नही रुक जाएगी अगली क़िस्त 

यूपी। गुरुवार को उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद के किसानों को सूचित किया है कि जनपद में कुल 3,77,095 सक्रिय कृषक हैं जिनमें से 2,46,893 कृषकों की ई0के0वाई0सी हो चुकी है। 1,30,202 कृषकों की ई0के0वाई0सी0 होना शेष है।

 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 से माह मार्च 2023 तक की किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त प्राप्त करने के लिए कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 कराया जाना अनिवार्य है। डीडी कृषि ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा अभी तक ई-के0वाई0सी0 नहीं करायी गयी है, वे सी0एस0 सी एवं जन सेवा केन्द्र पर अपने अभिलेख ले जाकर शीघ्र ई-के0वाई0सी0 करा लें। ई-के0वाई0सी0 होने के उपरान्त ही 13 वीं किस्त उनके खाते मे जा सकेगी, अन्यथा किश्त रूक जायेगी। 

साथ ही बैंक जाकर अपने खाते को एन0पी0सी0आई0 से लिंक करायें और जिन कृषकों का भूमि अंकन नहीं हुआ है वे अपने अभिलेख आधार कार्ड व खतौनी तहसील ले जाकर अपना भूमि अंकन करायें।