“4 फूट की जगह पर बना दिया 3 मंजिला मकान” इंजिनियर्स भी रह गए हैरान, देखें पूरा वीडियो

“4 फूट की जगह पर बना दिया 3 मंजिला मकान” इंजिनियर्स भी रह गए हैरान, देखें पूरा वीडियो
 | 
1

Photo by google

“4 फूट की जगह पर बना दिया 3 मंजिला मकान” इंजिनियर्स भी रह गए हैरान, देखें पूरा वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ वाले कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग कुछ इस तरह से जुगाड़ कर देते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। शहरों में जमीन की बहुत मारा-मारी है जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं उनके लिए अपना घर बनाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में लोग बड़े शहरों के तंग इलाकों में छोटे-छोटे घर बनवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दो ऐसे घर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोगों हैरान रह गए। लोगो को यकीन हो रहा की कोई इतनी कम जगह में इतना बड़ा घर कैसे बना सकता है। आइये इस वायरल वीडियो के बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है।

4 फुट की जगह में बनाया तीन मंजिला मकान

वायरल वीडियो में नज़र आ रहा पहला मकान तीन मंजिला है और उसे 4 फुट की जगह में बनाया गया है। जबकि दूसरा मकान दो मंजिला है और कई दुकानों के साथ 2 फुट की जगह में बनाया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क के नीचे केवल चार फीट की गैलरी उपलब्ध कराई गई है। इतनी सी जगह में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियाँ हैं और बाहर एक दरवाजा भी है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि इतनी कम जगह में कोई दो या तीन मंजिला घर कैसे बना सकता है।

यहाँ देखिये वीडियो:

वायरल वीडियो में एक शख्स इन अनोखे घरों को दिखाते हुए कह रहा है, ‘इंजीनियर ने कितना दिमाग लगाया है, चार फीट की जगह पर तीन मंजिला घर बनाकर गली के अंदर खड़ा कर दिया है। इन दोनों घरों को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि अगर भूकंप आया तो इनका क्या होगा ? ये कलाकारी देख लोगो ने अपना सर पकड़ लिया है क्योंकि वीडियो में शख्स कहता है कि आप देख सकते हैं कि 2 फुट की जगह में लाइन से दुकाने भी बनी हुईं हैं और ऊपर दो मंजिला मकान भी बना हुआ है। इस अनाेखे वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @rk_khan_facts से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘चार फीट की जगह में तीन मंजिला घर…’। इस वीडियो को सोशल मीडिया पे काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं।