अखिल समाज सेवा दल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन जी मालवीय की जयंती मनाई गई -
वाजपेई और पंडित जी मालवीय की जयंती मनाई गई -
Dec 26, 2023, 19:03 IST
| Photo by google
अखिल समाज सेवा दल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन जी मालवीय की जयंती मनाई गई -
जयपुर। राजस्थान कि राजधानी में जयपुर में 25 दिसंबर 2023 को अखिल समाज सेवा दल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन जी मालवीय की जयंती के उपलक्ष पर पुष्प अर्पित किए, साथ ही तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी पूजन की गई।
इस कार्यक्रम में संस्था के महासचिव श्री विनोद कुमार नायक, व्यवस्थापक एवं मार्गदर्शन श्री ओम भाटी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री आशीष नायक, प्रदेश प्रभारी श्रीमती मंजू राणा जी, श्रीमती संतोष जी भाटी, भूपेंद्र सिंह जी राणा, विवेक सिंह जी, गगन कुमार जी सहित कई प्रमुख एवम गणमान्य
सदस्य उपस्थित रहे।