लॉरेंस बिश्नोई को बड़ी राहत: वसूली और FIR के सभी आरोपों से मिला छुटकारा

 | 
1

Photo by google

लॉरेंस बिश्नोई को बड़ी राहत: वसूली और FIR के सभी आरोपों से मिला छुटकारा

पंजाब । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस से बड़ी राहत मिली है। जबरन वसूली और अन्य मामलों में आरोपी बिश्नोई को पंजाब की SIT ने जांच के बाद आरोप मुक्त कर दिया है। पुलिस को वसूली के आरोपों से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिले, जिसके चलते उसे निर्दोष करार दिया गया।

FIR भी हुई रद्द

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जेल में रहते हुए टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू को लेकर दर्ज हुई FIR को भी पुलिस ने रद्द कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने उस पर जानकारी छिपाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में कोई ठोस आधार नहीं मिलने के कारण FIR वापस ले ली गई।

SIT जांच में नहीं मिला कोई सबूत

पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जबरन वसूली के मामले की गहन जांच की, लेकिन लॉरेंस के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं मिला। इसके बाद SIT ने उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया, जिससे बिश्नोई के पक्ष में बड़ी राहत आई है।prajaparkhi