पंजाब के मुक्तसर में बस सरहिंद नहर में गिरी, 2 महिला समेत 5 की मौत, 45 का रेस्क्यू, बाकी की तलाश जारी

पंजाब के मुक्तसर में बस सरहिंद नहर में गिरी
 | 
1

Photo by google

पंजाब के मुक्तसर में बस सरहिंद नहर में गिरी, 2 महिला समेत 5 की मौत, 45 का रेस्क्यू, बाकी की तलाश जारी

मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद है। बस मुक्तसर से कोटकपूरा की तरफ जा रही थी।

घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते नहर में जा गिरी है। सीएम मान ने किया ट्वीट मुक्तसर हादसे में सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर... प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं... बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं... भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ... हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।pariwartantv