BJP सरकार में किसान बेहाल, पूंजीपतियों को ही पहुंचा रही लाभ, MSP के नाम कर रही ढोंग – अखिलेश यादव

BJP सरकार में किसान बेहाल
 | 
1

Photo by google

BJP सरकार में किसान बेहाल, पूंजीपतियों को ही पहुंचा रही लाभ, MSP के नाम कर रही ढोंग – अखिलेश यादव

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान बेहाल है. भाजपा की नीतियां सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने वाली हैं. धान की फसल तैयार है, लेकिन प्रदेश में किसानों के धान की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है. एमएसपी के नाम पर सरकार सिर्फ ढोंग कर रही है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक सब महंगा है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों को धोखा दिया. अब चुनाव सामने देख कर भाजपा सरकार किसानों के बरगलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. भाजपा की गलत नीतियों और काले कृषि कानूनों के विरोध में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. भाजपा सरकारों में फसल बिचौलिए लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों और जनता को जितना परेशान किया है, उतना अब तक की किसी सरकार ने नहीं किया है.

अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छात्रा के साथ मोबाइल की लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा कि सुप्त भाजपा-लुप्त भाजपा.lalluram