माफिया विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर महिला से की ठगी, FIR दर्ज

 | 
1

Photo by google

माफिया विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर महिला से की ठगी, FIR दर्ज

  लखनऊ।लखनऊ में BBD थाने में बिहार शेखपुरा निवासी रश्मि कुमारी ने कानपुर वाले विकास दुबे के बिल्डर रिश्तेदार और कथित मामा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि खुद को विकास का रिश्तेदार बताने वला बिल्डर वशिष्ठ कुमार दूबे और उसके मामा प्रशांत मिश्रा ने जमीन के नाम पर पैसे हड़प लिए। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रश्मि ने पुलिस को बताया कि उन्हें लखनऊ में जमीन लेनी थी। इस संबंध में उनका संपर्क वशिष्ठ से हुआ। उसने BBD में जमीन दिखाई थी। वशिष्ठ ने कहा था कि वह मकान बनवाकर दे देगा।

उसकी बातों में आकर जमीन के 22 लाख और मकान निर्माण के लिए 20 लाख रुपए उसको दे दिए। पीड़िता का आरोप है कि उसके कुछ दिन बाद बिल्डर ने उस जमीन को विवादित बताते हुए दूसरी जगह जमीन दिलाने को कहा। जिसके बाद वशिष्ठ ने अपने मामा प्रशांत से मिलकर दूसरी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। कुछ दिन बाद जानकारी हुई कि रजिस्ट्री फर्जी थी और जमीन ओमप्रकाश सिंह ठाकुर की है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि खुद को विकास दुबे का रिश्तेदार बताने वाले बिल्डर वशिष्ठ ने खुद को शाइन सिटी का कर्मचारी भी बताया था। जिसके चलते तीन माह जेल में रहने की बात कह कर दोबारा जमीन मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।jsr

 
News Hub