हरदा – भाजपा को फिर लगा झटका एक दर्जन से अधिक लोग कांग्रेस मे हुए शामिल।
Photo by google
हरदा – भाजपा को फिर लगा झटका एक दर्जन से अधिक लोग कांग्रेस मे हुए शामिल।
भारत जोड़ों यात्रा के ऐतिहासिक एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा मे जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम चारखेड़ा के दर्जनों युवाओं ने भाजपा की जनविरोधियों नीतियों से नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की हैं। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले युवाओं का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया हैं। पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने सभी को बधाइयाँ प्रेषित की है। कांग्रेस मे शामिल होने वाले युवाओं ने भरोसा जताया हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 मे कांग्रेस पार्टी के लिए सतत कार्य करेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। ये लोग कांग्रेस पार्टी मे हुए शामिल शंकर मोरछले, देवेन्द्र बाँके, मनोज बाँके, नीरज कूटमाले, विजय बाँके, सुमित बाँके, लोकेश बाँके, आनंद बाँके, पवन बाँके, मनीष मांगुले, दुर्गेश बाँके, रामजी मंगुले सहित अन्य लोग हैं।hardaexpress