लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे? चाइना ने बताया अपना सर्वे

लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे?
 | 
1

Photo by google

लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे? चाइना ने बताया अपना सर्वे

Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग किया जा रहा है। भारत के इस चुनाव पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी विश्व की नजरें हैं. इस फेहरिस्त में चीन भी है. PM नरेंद्र मोदी लोकसभा कितनी सीटें जीतेंगे, ये अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बताएंगे. पड़ोसियों के घर में झांकने और कानाफूसी करने की आदत से मजबूर चीन ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर मुंह खोला है.

इस बार वो एक नंबर लेकर आया है. जैसे हमारे देश में तमाम नेता अपने-अपने तरीके से NDA की सीटें बता रहे हैं. उसी तरह एक नंबर बीजिंग से भी आया है. जिनपिंग का मीडिया पार्टनर ग्लोबल टाइम्स के हिसाब से 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत का जादुई आंकड़ा क्या है. हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे.

भारत के नेताओं का क्या है आंकड़ा?

राहुल गांधी का कहना है कि BJP को 150 सीटें मिलेंगी. जबकि प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव ठीक ढंग से हुआ तो 200 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. मल्लिकार्जुन खरगे ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी 200 पार नहीं कर रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी को लेकर सीटों का नंबर दिया है.

मोदी समेत BJP का हर नेता अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा है. और मोदी के बाद BJP में सबसे बड़े नेता अमित शाह तो यहां तक कह चुके हैं कि बहुमत का आंकड़ा लोकसभा चुनाव के चार चरण में ही पार हो चुका है और अगले तीन चरण में चार सौ पार होगा.

चीन ने क्या नंबर दिया है?

NDA की सीटों को लेकर आपने PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकरे विपक्ष के तमाम नेताओं के दावे देखे.अब आपको बीजिंग का सर्वे बता देते हैं. यानी 24 के लोकसभा चुनाव में चीन का नंबर. चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने आर्टिकल में जो बातें लिखी हैं. उसे अब आप ध्यान से समझिए.

अखबार ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में स्विंग वोटर्स को लुभाकर 430 सीटें जीतने के लिए मोदी चीन और भारत के संबंधों को आसान बनाने की कोशिश कर सकते हैं. स्विंग वोटर्स यानी ऐसे मतदाता जो अंतिम समय में फैसला करते हैं कि वोट किसे दिया जाए. ये पहला मौका है जब चीन के सरकारी अखबार ने PM  मोदी के लिए सीधे-सीधे सीटों का आंकड़ा लिख दिया.

मोदी के लिए जितनी सीटें जीतने का लक्ष्य चीन ने कहा है, उतना तो पीएम मोदी ने भी अपने लिए नहीं रखा. PM मोदी कह रहे हैं 400 पार….और चीन कह रहा है 430 पार. कहीं ऐसा तो नहीं, कि चीन को ये लग रहा है कि मोदी इस बार 430 सीट जीत लेंगे.

यानी विपक्ष कह रहा है कि पीएम मोदी 200 से 230 सीटें तक जीतेंगे. खुद मोदी कह रहे हैं कि लोकसभा 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और चीन को शायद लग रहा है कि मोदी 430 सीटें जीत लेंगे. तभी तो ग्लोबल टाइम्स ने अपने आर्टिकल में 430 के नंबर का जिक्र किया.

जयशंकर ने की थी तल्ख टिप्पणी

इस आर्टिकल के मुताबिक चीन को लगता है कि सिर्फ लोकसभा चुनाव की वजह से पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा विवाद को बड़ा मुद्दा नहीं बनाया है लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर बहुत सख्ती से पेश आ रहे हैं. कहने का मतलब ये है कि जयशंकर का तेवर बीजिंग को डरा रहा है.

हाल की में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, चीन ने कई समझौतों का उल्लंघन किया और बड़ी संख्या में सैनिकों को बॉर्डर पर भेज दिया. हालांकि कोविड के बावजूद हमने जवाबी तैनाती की, रिकॉर्ड संख्या में जवानों को बॉर्डर पर तैनात किया और देश को इस पर गर्व होना चाहिए.

लोकसभा में PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे?

लोकसभा 2024

क्यों चीन के बदल रहे सुर

चीन की सरकार पिछले कुछ समय से लगातार रंग बदल रही है. भारत में लोकसभा चुनाव होने से एक महीने पहले यानी मार्च में ही बीजिंग ने इस बारे में लिखना शुरू कर दिया था, तब ग्लोबल टाइम्स ने लिखा था कि PM नरेंद्र मोदी लगातार तीसरा कार्यकाल चाह रहे हैं. भारत में होने वाले इस चुनाव पर चीनी मीडिया काफी ध्यान दे रही है, क्योंकि भारत चीन का पड़ोसी देश है और दोनों देशों के बीच अक्सर सीमा विवाद होते रहते हैं. पिछले कुछ वर्षों में, भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर कड़े एक्शन लिये हैं, जिससे चीन के लोगों में नाराजगी है.

जिनपिंग की पैनी नजर

अब सवाल ये है कि आखिर चीन की सरकार भारत के लोकसभा चुनावों पर इतनी करीबी नजर क्यों रखे हुए है.  दरअसल मोदी सरकार की अगुवाई में बदलता भारत चीन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. डोकलाम से लेकर गलवान तक जिस तरह भारत ने पिछले कुछ सालों में चीन के घमंड को खंड-खंड किया है. उससे बीजिंग में ये डर तो बना ही है कि अगर मोदी सरकार फिर से आई तो बॉर्डर से लेकर डगमगाती अर्थव्यवस्था तक चीन के लिए चैलेंज और बढ़ सकता है. यही वजह है कि जिनपिंग की पैनी नजर भारत के चुनाव पर है.webmorcha

News Hub