Investment Tips: हर महीने सिर्फ 500 रुपए का निवेश, रिटायरमेंट तक आपको बना देगा 60 लाख का मालिक, जानिए कैसे?

हर महीने सिर्फ 500 रुपए का निवेश
 | 
2

Photo by google

Investment Tips: हर महीने सिर्फ 500 रुपए का निवेश, रिटायरमेंट तक आपको बना देगा 60 लाख का मालिक, जानिए कैसे?

Investment Tips: आपको तो पता ही होगा की पैसे कमाने के इस दुनिया में दर्जनों तरीके मौजूद हैं लेकिन यदि आप 100 एक्‍सपर्ट से इन तरीकों के बारे में पूछेंगे तो उनमें से 99 आपको कड़ी मेहनत करने का तरीका बतायेंगें लेकिन आज हम आपको बताएंगें की आप बिना मेहनत के अमीर कैसे बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको धैर्य और अनुशासन बनाए रखना होगा क्योकि यदि आपकी उम्र 20 साल है और यदि आप इन दोनों नियमों का सही तरीके से पालन करते हैं तो रिटायरमेंट तक आपके पास काफी ज्यादा पैसा हो जायेगा जिससे आप आसानी अपने सपनो को पूरा कर सकते है|

हर महीने करने होंगे सिर्फ 500 रुपए निवेश

Investment Tips

यदि आप भी रिटायरमेंट तक आमिर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको हर महीने म्‍यूचुअल फंड में SIP के जरिये सिर्फ 500 रुपए जमा करने होंगे लेकिन ध्यान रहे की इस सिलसिले को आपको कभी तोड़ना नहीं है और लगातार 40 साल तक हर महीने 500 रुपए को SIP में डालते रहना होगा और यदि आप इसमें सफल रहते है तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा अमाउंट आसानी से तैयार हो जाएगा|

जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

यदि आप 20 साल की उम्र में सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिये हर महीने सिर्फ 500 रुपए को इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं तो हर साल आपका 6000 रुपए को इन्वेस्ट करना होगा और इस तरह 40 साल तक आप कुल 2.40 लाख रुपए को इसमें इन्वेस्ट करेंगे और यदि इस इन्वेस्टमेंट पर आपको हर साल करीब 12 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है क्योकि म्यूच्यूअल फंड में यह रिटर्न आसानी से मिल ही जाता है तो मेच्‍योरिटी तक आपका कुल रिटर्न 57,01,210 रुपए होगा यानी उस समय आपके पास टोटल 59,41,210 रुपए हो जायेंगें|

जानिए यदि एकमुश्‍त इतना पैसा लगाएगें तो कितना रिटर्न मिलेगा

Investment Tips

अभी तो आपने सिर्फ बूंद-बूंद से नोटों का घड़ा भरते देखा है तो सोचिए यदि आप 2.40 लाख रुपए एकमुश्‍त म्‍यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर देते हैं तो आपको 40 साल में इतना रिटर्न मिलेगा जिसके बारे में आपने काफी सोचा भी नहीं होगा क्योकि एकमुश्‍त 2.40 लाख रुपए के निवेश पर आपको 12 फीसदी की ब्याज दर से करीब 2,20,92,233 रुपए का रिटर्न मिलेगा और इस तरह मेच्‍योरिटी पर आपके पास कुल रकम 2,23,32,233 रुपए हो जाएगी|

Disclaimer:- म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ले क्योंकि म्यूचल फंड बाज़ार के जोखिमों के अधीन है इसीलिए इसमें नुकसान होने की संभावना होती है।साभार - betul samachar