जे पी की 45वीं पुण्य तिथि कोटिशः नमन,अपने पुरखों को न भूलें…….

 | 
7

Photo by google

जे पी की 45वीं  पुण्य तिथि कोटिशः नमन,अपने पुरखों को न भूलें…….

दिल्ली। सेनानी करो प्रयाण अभय- भावी इतिहास तुम्हारा है।
ये नखत अमाँ के बुझते हैं
सारा आकाश तुम्हारा है॥

जय प्रकाश है नाम समय की करवट की अंगड़ाई का।
भूचाल बवंडर के ख़्वाबों से भरी हुई तरुणाई का।
है जयप्रकाश वह नाम जिसे इतिहास समादर देता है।
बढ़कर जिसके पद चिन्हों को उर पर अंकित कर लेता है॥
राष्ट्रीय कविश्री राम धारी
सिंह दिनकर के शब्दों में…………
जिनकी चढ़ती हुई जवानी , *खो रही अपनी क़ुर्बानी
जलन एक जिनकी अभिलाषा।
मरण एक जिनका त्योहार
नमन उन्हें मेरा कोटि बार॥

2अक्टूबर1979 में लोक नायक से मेरी अंतिम बार भेंट हुई थी…
कुछ दिनों तक जसलोक अस्पताल में रहने के बाद जय प्रकाश जी का मन वहाँ से ऊबने लगा था और वह पटना चले गए थे, डायलिसिस  पर रहकर भी वे सक्रिय थे।
सक्रियता भरा उनका जीवन रहा। मैं, अंतिम बार उनसे 2 अक्टूबर 79 को मिला वह मुझे देख कर भावुक हो गये।
आजीवन अजेय रहे युग प्रवर्तक, सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी उसी सक्रियता से उठकर 8अक्टूबर 1979 को सुबह लगभग 6बजे इस दुनिया से कूच कर गये।
लोकनायक जी का मुझे जिस तरह लाड़,प्यार, स्नेह मिला  उसे मैं आजीवन भूल नहीं पाऊँगा। आज भी उनके असीम स्नेह और प्यार से मेरा हृदय भरा हुआ है।
All India Panchayat Parishad [ अखिल भारतीय पंचायत परिषद ] कार्य समिति, महासमिति सदस्यों , सम्बद्ध राज्य पंचायत परिषद के समस्त कार्यसमिति सदस्यों, पदाधिकारियों, कार्यरत कर्मचारियों,बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के श्री सत्य प्रकाश ठाकुर जी एवं न्यासी मंडल के सदस्यों, परिषद के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादौन एवं पदाधिकारियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन की तरफ़ से ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष/ चेयरमैन भारत रत्न लोक नायकश्री जय प्रकाश नारायण जी के श्री चरणों में उनकी 45वीं  पुण्य तिथि पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ और संकल्प लेता हूँ कि लोक नायक जे पी के ग्राम स्वराज मिशन को जीवंत रखूँगा।
जय हिंद जय पंचायती राज

शीतला शंकर विजय मिश्र 
{ लोकतंत्र रक्षक सेनानी}
मुख्य महामंत्री , परिषद एवं न्यासी सचिव फ़ाउंडेशन
दिल्ली
08-10-2024