24 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा कुनबी समाज वर्चुवल परिचय सम्मेलन, देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होगा कार्यक्रम

24 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा कुनबी समाज वर्चुवल परिचय सम्मेलन, देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होगा कार्यक्रम
 | 
1

Photo by google

24 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा कुनबी समाज वर्चुवल परिचय सम्मेलन, देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होगा कार्यक्रम

24 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा कुनबी समाज वर्चुवल परिचय सम्मेलन, देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होगा कार्यक्रम केंद्रीय क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भारत एवं समग्र क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महासभा मध्य प्रदेश द्वारा आगामी 24 दिसंबर 2023, दिन रविवार को लोणारी कुंबी समाज का वर्चुवल परिचय सम्मेलन का आयोजन टेलीग्राम के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवासरत समाज के लोगो के साथ देश , विदेश में रहने वाले लोग भी भाग लेते है। यह एक वर्चुवल कार्यक्रम है जिसमें जुड़ना सहज और सरल होता है। डॉ. खुशराज धोटे जी, अध्यक्ष समग्र क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज महासभा मध्य प्रदेश एवं आयोजन टीम विगत तीन वर्षो से यह कार्यक्रम करते हुए आ रही है।

समय-समय पर तैयार किया जाता वर्चुवल मंच परिचय सम्मेलन

वर्चुवल सम्मेलन का यह चौथा वर्ष है आयोजन कर्ताओ द्वारा वर्षभर व्हाट्सएप में बने ग्रुपों के माध्यम से वर वधुओ की जानकारी साझा की जाती है इन ग्रुपों में हजारों की संख्या में समाज के लोग जुड़े हुए होते है। वर्ष में समय – समय पर वर्चुवल मंच तैयार कर परिचय सम्मेलन किया जाता है जहां वर और वधु के साथ परिवार के लोग भी जुड़ते है और अपनी पसंद न पसंद को लेकर खुलकर बात रखते है। प्रति वर्ष अनुसार वर्चुवल कार्यक्रम की उपयोगिता बड़ते जा रही है जिसका कारण समाज के युवक युवतीयां अपनी शिक्षा और जॉब को लेकर घर से बाहर रहते है इसके साथ कई वर्षो से समाज के ऐसे परिवार जो अपनी जॉब को लेकर दूसरे शहर, राज्य अथवा विदेश गए हुए थे वे सभी अब वही स्थाई रूप से रहने लगे हैं।

वर्चुवल परिचय सम्मेलन बन जाता है एक सरल माध्यम बन

इन सभी के लिए बार – बार अपने मूल स्थान पर आना संभव नहीं हो पाता इसी वजह से वर्चुवल परिचय सम्मेलन एक सरल माध्यम बन जाता है हर किसी परिवार और व्यक्ति के लिए। वर्चुवल परिचय सम्मेलन से समय, धन और अन्य जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाता है इसके साथ ही एक जगह से दूसरी जगह जाने में होनी वाली समस्याओं से भी निजात मिलता है। यह एक तरह का शून्य बजट कार्यक्रम है जो सभी के घरों तक आसानी से पहुंच जाता है। बड़े -बड़े आयोजन और परिचय सम्मेलनों से जो लाभ मिलता है उससे कई अधिक लाभ वर्चुवल परिचय सम्मेलन से मिल जाता है।

देश के अन्य -अन्य राज्यों से संचालित किया जायेगा कार्यक्रम

नवीन बोड़खे ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को समाज के वरिष्ठ जन अपने मार्गदर्शन में आयोजित करवाते है जिसमें रमेश मगर्दे, केशवराव धोटे, जी.आर. मानकर अशोक माहले, प्रभाकर दाते है। कार्यक्रम देश के अन्य -अन्य राज्यों से संचालित किया जायेगा मध्य प्रदेश भोपाल से विशाखा ठाकरे, वर्षा अडलक एवं प्रियंका बोड़खे, गुजरात वडोदरा से सतीश वराठे, छत्तीसगढ़ भिलाई से अरुणा फाटे ऐसे ही बैतूल से संगीता घोड़की एवं मधुबाला देशमुख, मुलताई से किरण पंडाग्रे आमला से मनीषा चढ़ोकार एवं रेखा धोटे ।

वर्चुवल परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में ये होंगे सहयोगी

आपको बतादे कार्यक्रम में सहयोगी दुपेंद्र झरबडे, गौरव माकोडे, राकेश देशमुख, नंदकिशोर पांसे, नवनीत धोटे, दीपक चडोकर, श्रीकांत माथनकर, भूपेंद्र बोड़खे, आदित्य भाव दवंडे, दीपक बारस्कर, नितेश देवड़े एवं प्रशांत पंडाग्रे रहेंगे ।Betul samachar