Transfer News : बड़ा फेरबदल, पीपीएस समेत 41 अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट
Photo by google
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी आदेश के अनुसार 6 अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। खास बात यह है कि पिछले दिनों अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के दो अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर को भी निरस्त कर दिया गया है।
UP CG Police Transfer : उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एक तरफ जहां यूपी में 6 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं, इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से आदेश जारी किया गया है। वही छत्तीसगढ़ में 35 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए गए है।
यूपी में इन 6 पीपीएस अफसरों के तबादले
- अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी के पद पर तैनात अयोध्या प्रसाद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद अयोध्या के पद ।
- अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रोटोकॉल जनपद अयोध्या के पद पर तैनात राजेंद्र कुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक यूपी के पद ।
- अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद इटावा के पद पर तैनात कपिल देव सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ के पद ।
- अपर पुलिस अधीक्षक पीआरओ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात अभय नाथ त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के पद ।
- अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर के पद ।
- अपर पुलिस अधीक्षक माननीय मुख्यालय सुरक्षा लखनऊ में तैनात असीत श्रीवास्तव का पिछले दिनों अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। यह अपने वर्तमान पद अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।
-
छग में भी पुलिस विभाग में फेरबदल
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है। राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब कई जिलों के पुलिस कप्तान अपनी टीम में भी बदलाव कर रहे हैं। प्रदेश के अलग अलग जिलों से पुलिस विभाग के ट्रांसफर का आदेश जारी हो रहे है। इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस विभाग ने भी बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है, यहां सूरजपुर एसपी ने जिले के 35 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है।
Mp breaking