अयोध्या रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई बदलाव: दर्शन की समय बढ़ा दी गई
Updated: Jan 11, 2025, 11:41 IST
| Photo by google
अयोध्या रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई बदलाव: दर्शन की समय बढ़ा दी गई
उत्तर प्रदेश: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम पर पूरे देश की नजर है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से संत और श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचे हैं। अब रामलला की वर्षगांठ को लेकर कई बदलाव भी किए गए हैं। इसके तहत रामनगरी अयोध्या में तीन दिनों के लिए सभी आरती, सुगम दर्शन पास निरस्त कर दिए गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों का कहना है कि रामलला के दर्शन की अवधि डेढ़ घंटे बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब श्रद्धालु शनिवार को सुबह 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
इस दौरान आम जनता भी श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती में शामिल हो सकेगी। आम जनता भी रामलला का अभिषेक देख सकेगी। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मंदिर के भूतल पर राग सेवा का आयोजन होगा, उसके बाद शाम 6 बजे बधाई गीत का आयोजन होगा। इसी तरह यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर संगीतमय मानस पाठ होगा। मंदिर परिसर में अंगद टीला पर राम कथा का भी आयोजन होगा, जिसके बाद मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए। आपको बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं को राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं समारोह में आए मेहमानों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी को अपना फोन लॉकर में जमा कराना होगा। रामलला के दर्शन करने के बाद फोन ले जाया जा सकेगा।jsr
इस दौरान आम जनता भी श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती में शामिल हो सकेगी। आम जनता भी रामलला का अभिषेक देख सकेगी। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मंदिर के भूतल पर राग सेवा का आयोजन होगा, उसके बाद शाम 6 बजे बधाई गीत का आयोजन होगा। इसी तरह यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर संगीतमय मानस पाठ होगा। मंदिर परिसर में अंगद टीला पर राम कथा का भी आयोजन होगा, जिसके बाद मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए। आपको बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं को राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं समारोह में आए मेहमानों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी को अपना फोन लॉकर में जमा कराना होगा। रामलला के दर्शन करने के बाद फोन ले जाया जा सकेगा।jsr