गांधी और जयप्रकाश के ग्राम स्वराज के स्वप्नों को हम टूटने नहीं देंगे - शीतला शंकर विजय मिश्र

सामूहिक नेतृत्व में अनुशासित इंक़लाब लाने का उपक्रम करें -
 
 | 
1

Photo by google

गांधी और जयप्रकाश के ग्राम स्वराज के स्वप्नों को हम टूटने नहीं देंगे - शीतला शंकर विजय मिश्र 

दिल्ली। भारत रत्न लोक नायक श्री जय प्रकाश नारायण जी ने गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों  को साकार करने के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद (All India Panchayat Parishad) का गठन किया था और स्वयं स्वप्न देखा था कि देश में पंचायती राज की तीसरी सरकार एक दिन क़ायम ज़रूर होगी और ग्राम गणराज्य बनेगा।

 आजीवन उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष किया था और अंततः सफलता 1992 में मिली 73,74वाँ संविधान संशोधन पारित हुआ लेकिन अभी तक पूर्ण संवैधानिक अधिकार त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को नहीं मिल पाया है। अभी तक लोक नायक का स्वप्न अधूरा है। उनके द्वारा स्थापित ऑल इंडिया पंचायत परिषद विगत वर्षों से कुछ स्वार्थी, पदलोभ, अधकचरे राजनीतिक तत्वों के कारण विवादास्पद हो गयी है लेकिन हम लोग भारत रत्न लोक नायक जय प्रकाश नारायण के स्वप्नों को टूटने नहीं देंगे।

विगत वर्ष 20,21 जनवरी 2023 को बिहार राज्य पंचायत परिषद , पटना में आयोजित अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति की बैठक ने परिषद के संवैधानिक संकट एवं विवादों को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया था लेकिन हमारे निर्णयों एवं क्रियान्वयन के बीच अहंकारी भ्रष्ट पद लोभियों के द्वारा  मोटी - मोटी नोटों की दीवार खड़ी किए जाने के कारण संस्था निर्विवादित नहीं हो पायी है।

देश की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों एवं पंचायती राज विशेषज्ञों तथा पंचायती राज के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं से अपील करता हूँ कि, आइए हम सभी मिल कर 
पंचायती राज क़ायम कराने के लिए संकल्प बद्ध हों और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सामूहिक नेतृत्व में अनुशासित इंक़लाब लाने का उपक्रम करें।
जय पंचायती राज 

शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री 
अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं न्यासी सचिव बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन , दिल्ली । 
02-01-2024