खाकी में लगा दाग, थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा
Photo by google
खाकी में लगा दाग, थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर के बड़ी थाना क्षेत्र के गांव से लापता बालिका के परिजनों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया। बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा चुके परिजनों को जब बेटी की तरफ से पुलिस के पास शिकायत पत्र भेजने का पता लगा तो वे गुस्सा हो गए। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम से हाथापाई शुरू कर दी। बेटी के शिकायती पत्र को लेकर फाड़ दिया। हमले में महिला एएसआई घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भागे गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़ी थाना में नियुक्त एएसआई दिनेश ने पुलिस को बताया कि 3 अक्तूबर को बड़ी थाना क्षेत्र के गांव से बालिका की गुमशुदगी की शिकायत थाना बड़ी में मिली थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। टीम बालिका की तलाश शुरू कर रही थी। इसी बीच 19 अक्तूबर को बालिका के नाम पर डाक से एक पत्र मिला। इसमें बालिका ने बताया है कि उनके परिजन उसे परेशान करते हैं। इसके बाद 20 अक्तूबर को बालिका की मां ने कॉल की तो उन्हें शिकायती पत्र के बारे में बताया गया। दिनेश का आरोप है कि इस पर दोपहर के समय बालिका की मां, उसका मामा व एक महिला और पुरुष थाने में पहुंचे।
उन्होंने थाने में आकर बेटी की शिकायत का पता लगने पर हंगामा किया। इस पर एएसआई दिनेश व सीमा तथा अन्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। उन्होंने हंगामा कर हाथापाई कर दी। दिनेश का आरोप है कि बालिका की मां ने बेटी के नाम से भेजे गए शिकायती पत्र उनसे लिए। वह पत्र का फोटो खींचने लगे। जब उन्होंने फोटो लेने से रोका तो बालिका की मां ने शिकायती पत्र छीनकर फाड़ दिया। शिकायती पत्र सरकारी दस्तावेज था, जिसे खुर्द-बुर्द किया गया। इसके बाद बालिका के परिजन थाने में चिल्लाने लगे। उन्होंने महिला एएसआई सीमा पर हमला कर दिया। उन्होंने घायल कर दिया। पुलिसकर्मी एएसआई को संभालने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। महिला एएसआई का उपचार करवाया गया है। उन्हें तीन जगह चोटें लगी हैं। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, दस्तावेज खुर्द-बुर्द करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।jsr