स्विगी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा
स्विगी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा
Sep 7, 2023, 19:18 IST
| 
Photo by google
स्विगी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा
इससे पहले मई में उपाध्यक्ष और ब्रांड एवं उत्पाद विपणन के प्रमुख आशीष लिंगमनेनी; और इंस्टामार्ट के राजस्व एवं विकास प्रमुख तथा उपाध्यक्ष निशाद केनक्रे ने भी स्विगी छोड़ दी। अप्रैल में, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की कि उसके मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डेल वाज़ ने स्विगी छोड़ दी थी और उनकी जगह मधुसूदन राव को सीटीओ बनाया गया था। उसी महीने, स्विगी इंस्टामार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्तिक गुरुमूर्ति ने भी कंपनी छोड़ दी थी।Jsr