शिक्षिका ने कक्षा 10 की छात्रा को बुरी तरह पीटा,गिरने के बाद उठ नहीं सकी लड़की, परिजन बोले- कोमा में चली गई
Photo by google
शिक्षिका ने कक्षा 10 की छात्रा को बुरी तरह पीटा,गिरने के बाद उठ नहीं सकी लड़की, परिजन बोले- कोमा में चली गई
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में निजी स्कूल में शिक्षिका ने कक्षा 10 की छात्रा को बुरी तरह पीटा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के पहुंचते ही स्कूल स्टाफ मौके से भाग निकला। छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक चिकित्सक छात्रा के कोमा में चले जाने की बात कह रह हैं। छात्रा के पिता एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मुरादाबाद जनपद के कांठ थानाक्षेत्र के उधमपुर में किसान मोहम्मद इकबाल का परिवार रहता है। उनकी बेटी 14 वर्षीय सहुफा अमरोहा देहात थानाक्षेत्र के गांव में एक निजी कन्या इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। 11 अक्तूबर को छात्र सहुफा स्कूल गई थी। इसके बाद वह अपनी कक्षा में बैठ गई। कक्षा में आई शिक्षिका ने उसे खड़ा किया और बेरहमी से पीटा। जिस कारण छात्रा की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंच गए। इस दौरान छात्रा बेंच पर लेटी हुई थी और उसे लगातार उल्टी आ रही थी। परिजनों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। तभी स्कूल का स्टाफ मौके से भाग गया।परिजनों ने छात्रा को पैगंबरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने छात्रा को कोमा में जाने तक की बात कही है।छात्रा के पिता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार की शाम उन्होंने एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।singraulitak