राजघाट में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, वीडियो
Photo by google
राजघाट में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, वीडियो
दिल्ली। जयंती पर राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई. आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मना रहा है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किया गया उनका संघर्ष आज भी इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. Also Read - तीन लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला, सामने आया VIDEO
हम सब जानते हैं कि देश की आजादी में महात्मा गांधी का सबसे बड़ा योगदान है. राष्ट्रपति की जयंती से पहले आपको महात्मा गांधी से जुड़े किस्से कहानियां सुनने मिल रही है. इसी क्रम में हम आपको राजघाट के बारे में बताएंगे जो, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में स्थित है. जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलो मीटर दूर राजघाट जो फिलहाल जलमग्न है. यहां दिल्ली के बाद महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी सहित नर्मदा पार जुड़े टलवई के स्वतंत्रता सेनानी महादेव देसाई की अस्थियां लाई गई थी.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti. pic.twitter.com/VmyHCqwsmz
— ANI (@ANI) October 2, 2024
बता दें उस वक्त टलवई के ही काशीनाथ द्विवेदी इन तीनों की अस्थि कलश लेकर सन 1964 में बड़वानी नर्मदा किनारे लाए थे. जहां उनकी अस्थि कलश रख, उस क्षेत्र का नाम राजघाट दिया था. तब से राजघाट नाम से बापू के स्मारक बड़वानी में मौजूद था, लेकिन 27 जुलाई 2017 को सरदार सरोवर बांध के डूब की जद में आने के बाद रातोरात कस्तूरबा गांधी, महात्मा गांधी और महादेव देसाई की अस्थियां वहां से निकालकर कुकरा बसाहट में स्थापित की गई.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/fIDitCLNWD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
महात्मा गांधी व उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी और महात्मा गांधी के सचिव रहे महादेव भाई देसाई के निधन के बाद तीनों के भस्मावशेष इस समाधि स्थल में संचित है. बापू की भस्मियां तो देश में एकाधिक स्थान पर संचित है और कस्तूरबा गांधी और महादेव भाई देसाई की भस्मियां भी पूणे के आगा खां महल में दो अलग-अलग समाधि के रुप में संचित है. मगर एक साथ बा-बापू और उनके अनन्य सेवक महादेव भाई देसाई की भस्मियां केवल बड़वानी कस्बे के राजघाट में ही संचित है. इस समाधि स्थल पर लगे शिलालेख में समाधि से जुड़े तिथिवार ब्यौरे के अलावा एक सूक्ति भी लिखी है कि यह स्मारक हमें सत्य प्रेम और करुणा की प्रेरणा दे.jsr