मुख्यालय जबलपुर में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह-2021 का आयोजन

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भोपाल मण्डल को मिली ओवर ऑल दक्षता शील्ड सहित कुल 8 दक्षता शील्ड, 05 अधिकारियों एवं 25 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तथा 49 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को मिला सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का ख़िताब इटारसी स्थित 12 बंगला रनिंग रूम को मिला सर्वश्रेष्ठ The post मुख्यालय जबलपुर में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह-2021 का आयोजन first appeared on saharasamachar.com.
 | 
मुख्यालय जबलपुर में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह-2021 का आयोजन

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भोपाल मण्डल को मिली ओवर ऑल दक्षता शील्ड सहित कुल 8 दक्षता शील्ड,

05 अधिकारियों एवं 25 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तथा 49 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से सम्मानित किया गया

हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को मिला सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का ख़िताब

इटारसी स्थित 12 बंगला रनिंग रूम को मिला सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित रनिंग रूम का खिताब

मण्डल रेल प्रबन्धक श्री उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में वर्ष 2020-21 के दौरान मण्डल के सभी विभागों ने समन्वय बनाकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया।

पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर में आज दिनांक 16.07.2021 को आयोजित “66 वाँ रेल सप्ताह समारोह -2021” में महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भोपाल मण्डल के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये ओवर ऑल दक्षता शील्ड सहित कुल 8 दक्षता शील्ड प्रदान की गई, जिसे मण्डल रेल प्रबन्धक श्री उदय बोरवणकर नें सम्बन्धित विभाग प्रमुखों के साथ महाप्रबंधक से प्राप्त की।

भोपाल मण्डल को महाप्रबंधक की ओवर ऑल दक्षता शील्ड प्राप्त होना यह दर्शाता है कि वर्ष 2020-21 में भोपाल मण्डल का प्रदर्शन पश्चिम मध्य रेल में सर्वोत्कृष्ट  रहा।

मंडल को प्राप्त 7 दक्षता शील्ड में से 5 दक्षता शील्ड स्वतंत्र रूप से भोपाल मंडल के लेखा, विद्युत, यांत्रिक, बेस्ट रेक अनुरक्षण के लिए (01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस स्पेशल को एवं रनिंग रूम के सर्वोत्तम रखरखाव के लिये इटारसी स्थित 12 बंगला रनिंग रूम को प्राप्त हुई है एवं वाणिज्य और इंजीनियरिंग की दो दक्षता शील्ड जबलपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुई है।

इसके अतिरिक्त महाप्रबन्धक द्वारा वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भोपाल मण्डल के 05 अधिकारियों एवं 25 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तथा 49 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से नवाजा गया।   

मण्डल रेल प्रबन्धक नें सम्पूर्ण दक्षता शील्ड सहित कुल 8 दक्षता शील्ड प्राप्त होने पर तथा व्यक्तिगत एवं समूह पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों सहित मण्डल के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को बधाई दी है तथा आने वाले दिनों में और उत्साह और लगन से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी रेल कर्मियों के अथक परिश्रम से मिली इस उपलब्धि के लिये उनकी सराहना करते हुए इन पुरस्कारों को महामारी में कालवश हुए भोपाल मंडल के रेलकर्मियों की पुण्य स्मृति को समर्पित किया है।

The post मुख्यालय जबलपुर में 66वाँ रेल सप्ताह समारोह-2021 का आयोजन first appeared on saharasamachar.com.