औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,,

भोपाल – मध्यप्रदेश के समस्त औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक/पर्यवेक्षक गण मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये गए अन्याय पूर्ण एवम दोहरे रवैये तथा हम संख्या में कम होने के कारण वोट बैंक की राजनीति के चलते घुट घुट कर अन्याय को सहन करते जी रहे हैं । श्रीमान जी हम लोग कई वर्षों से सरकार से अपने The post औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,, first appeared on saharasamachar.com.
 | 
औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,,

भोपाल – मध्यप्रदेश के समस्त औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक/पर्यवेक्षक गण मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये गए अन्याय पूर्ण एवम दोहरे रवैये तथा हम संख्या में कम होने के कारण वोट बैंक की राजनीति के चलते घुट घुट कर अन्याय को सहन करते जी रहे हैं ।

श्रीमान जी हम लोग कई वर्षों से सरकार से अपने हक की मांग कर रहे हैं किंतु प्रदेश सरकार हमारी मांग नही मान रही है । मामला यह है । कि वर्ष 2008-09 में गुरुजियों एवम औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक/पर्यवेक्षकों के संविदा शिक्षक वर्ग 3 पद पर नियोजन हेतु व्यापम पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी । जिसमें व्यापम पात्रता परीक्षा में 100 प्रतिशत फेल गुरुजियों तक को संविदा शिक्षक पद पर नियुक्ति दे दी गई थी ।

औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,,

जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2009-10 में औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशकों के लिए परीक्षा उपरांत बनाये गए नियमों के कारण प्रदेश के करीब 5216 व्यापम पात्रता परीक्षा पास/फेल औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक/पर्यवेक्षक आज तक नियुक्ति से वंचित रखा जा रहा है । यही नही अन्याय की हद जब हो गई जबकि बेचारे बेबस कुछ व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण योग्य अनुदेशकों के पक्ष में माननीय उच्चन्यायालय ने भी नियुक्त करने हेतु अपने फैसले दिए । और जिसके कारण हमारे कुछ साथी मनमोहन माथुर सहित करीब 9 लोगों की नियुक्ति हो चुकी है ।

लेकिन सरकार को अब औऱ किसी अनुदेशक की नियुक्त न करना पड़े इसलिए कोर्ट की अवमानना हेतु सरकार ने 2018 में नियुक्ति से वंचित रखने वाले नए नियम बना दिये । जिसके लागू रहते हम सभी 5216 साथीगण नौकरी से वंचित हैं । अतः माननीय आपसे हमे बेहद अपेक्षा है कि हमारी जायज मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके हम गरीब योग्य बेबस अनुदेशक/पर्यवेक्षकों की आवाज सरकार तक पहुचाये जाने की कृपा करें ।

औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,,

हमें पूर्ण भरोसा है,इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाकर हमें प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने में हमारी मदद करेंगे । हमारे बहुत से साथी उम्र दराज हो गए है। जिनमे कुछ 62 वर्ष के नजदीक हैं कुछ। तो न्याय की आस लगाकर भगवान को प्यारे हो गए । आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ मध्यप्रदेश औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक/पर्यवेक्षक गण
श्री कमलेश गुप्ता श्री संजय राणा श्री सुधाकर मिश्रा श्री नंदकिशोर गुप्ता श्री राकेश अग्निहोत्री एवं औपचारिकेत्तर शिक्षा संघ के समस्त अनुदेशक पर्यवेक्षक गणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है।

The post औपचारिकेत्तर शिक्षा के अनुदेशक पर्यवेक्षक को फेल गुरुजी की भांति प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति दिलाए जाने हेतु प्रदेश सरकार से मांग,,, first appeared on saharasamachar.com.