कलेक्टर के सार्थक प्रयास से कांसाबेल विकासखंड के 26 लोगों का बनाया गया राशन कार्ड

राशनकार्ड बनाने पर हितग्राहियों ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद जशपुर छत्तीसगढ़ कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में कांसाबेल विकास खंड के 26 लोगों का प्राथमिक से राशन कार्ड बनाया गया है और लोगों का आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से राशन कार्ड बनाना चालू हो गया है। विदित हो कि पिछले दिनों The post कलेक्टर के सार्थक प्रयास से कांसाबेल विकासखंड के 26 लोगों का बनाया गया राशन कार्ड first appeared on saharasamachar.com.
 | 
कलेक्टर के सार्थक प्रयास से कांसाबेल विकासखंड के 26 लोगों का बनाया गया राशन कार्ड

राशनकार्ड बनाने पर हितग्राहियों ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद

जशपुर छत्तीसगढ़

कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में कांसाबेल विकास खंड के 26 लोगों का प्राथमिक से राशन कार्ड बनाया गया है और लोगों का आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से राशन कार्ड बनाना चालू हो गया है।

विदित हो कि पिछले दिनों कलेक्टर के दौरे में लोगों ने राशन कार्ड बनाने का आग्रह किया और आयुष्मान कार्ड में राशन कार्ड का उल्लेख जरूरी रहता है।

कलेक्टर के सार्थक प्रयास से राशन कार्ड बनने पर सभी हितग्राहियों ने धन्यवाद दिया है। इनमें फरसाबहार विकास खंड के सुकांति पैकरा,नीरज पैकरा, विनीता पैकरा, शान्ती बघेली, लिलिमा एक्का, पुरषोत्तम चैहान, एथेलरिदा केरकेट्टा,जसमनी तिर्की,किशन बाई महेश्वरी, फूलमती केरकेट्टा, विभा सिन्हा,नीलम तिर्की, उमा राजएस्थेर टोप्पो ,संजीत भगत, केकती कश्यप, रेणु लकड़ा, रायचरण राम, सरस्वती, महंनती, अंजना देवी, अगुसतीना कुजूर, ज्योती राजपूत,सितामुनी मोदी ,रुपा लहरें ,उमा देवी एवं सरिता साहू  शामिल है।

कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में विशेषज्ञों द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों को दी गई राहत सामग्री

कलेक्टर महादेव कावरे के विशेष निर्देशन में जिले में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों में निवासरत लोगों को कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी जा रही है।

प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए अभियान 55 से अधिक स्थलों पर सफलता पूर्वक किया जा चुका है। टीम कांसाबेल ब्लॉक के कोडलिया ग्राम के वनांचल स्थित पोगद एवं सागीभावना ग्राम के डबनीपानी एवं बटईकेला ग्राम के वनांचल स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के बीच पहुंचे ,जहां उन्होंने वहां मौके पर मौजूद लोगों को राहत सामग्री वितरित किया एवं कोरोना से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी गई ,उन्हें मास्क भी दिए गए,एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया एवं 27 बिरहोर परिवारों को चावल, दाल,आलू एवं अन्य खाद्य सामग्री दी गई।

इस क्रम के अभियान में कांसाबेल तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी उमा राज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल एन सिदार, कोडलिया सरपंच अनिता बाई, सचिव रूपनारायण सिदार, खारपानी सरपंच बुधियारो बाई,  मिंज,सुनीता तिर्की, नीलमणि तिर्की ,सरपंच निर्मला नाग, सचिव अमर साय सिदार सुनील तिर्की ने सहयोग प्रदान किया। संयोजक एस पी यादव उपस्थित थे ।

The post कलेक्टर के सार्थक प्रयास से कांसाबेल विकासखंड के 26 लोगों का बनाया गया राशन कार्ड first appeared on saharasamachar.com.