नगर पालिका की तानाशाही, भारी बरसात, कोरोना संक्रमण के बीच गिरा दिए गरीबों की झोपड़ी

पन्ना में भारी बरसात और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों के आशियाने गिरा दिए गए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेघर हुए परिवार अब किसी ध्यान नहीं इस पर बेबस गरीब परेशान हो रहे बरसात में। लगभग 20 – 25 वर्षों से लगातार निवासरत हैं गरीब तबके The post नगर पालिका की तानाशाही, भारी बरसात, कोरोना संक्रमण के बीच गिरा दिए गरीबों की झोपड़ी first appeared on saharasamachar.com.
 | 
नगर पालिका की तानाशाही, भारी बरसात, कोरोना संक्रमण के बीच गिरा दिए गरीबों की झोपड़ी

पन्ना में भारी बरसात और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गरीबों के आशियाने गिरा दिए गए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेघर हुए परिवार अब किसी ध्यान नहीं इस पर बेबस गरीब परेशान हो रहे बरसात में।

लगभग 20 – 25 वर्षों से लगातार निवासरत हैं गरीब तबके के परिवार, 5 वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद अपने दो मासूम बच्चों के साथ झुग्गी बनाकर रह रही थी बेवा गुलशन। नगर पालिका प्रशासन की तानाशाही के चलते बिना नोटिस के गिरा दिए गए मकान और शौचालय। नगर पालिका कर्मचारियों ने मकान गिराते समय महिलाओं से भी बदसलूकी, गालीगलौज और अभद्रता पूर्ण व्यवहार

दिनांक 23/01/1996 को मुख्यमंत्री कार्यालय के कम्प्यूटर कोड न./पी जी/3000459/96/99 पर वार्ड न. 13 की न गिराए जाने का जन शिकायत निवारण के संचालक द्वारा किया गया था पत्र जारी…

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय के उक्त पत्र की भी की गई अवहेलना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म सागर तालाब के नीचे स्थित झुग्गी झोपड़ी मामला।

The post नगर पालिका की तानाशाही, भारी बरसात, कोरोना संक्रमण के बीच गिरा दिए गरीबों की झोपड़ी first appeared on saharasamachar.com.