पुलिस के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले व्यक्ति से परिजनों को मुक्त कराया गया

रीवा/ पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा एस.एन. प्रसाद एवं प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने The post पुलिस के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले व्यक्ति से परिजनों को मुक्त कराया गया first appeared on saharasamachar.com.
 | 
पुलिस के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले व्यक्ति से परिजनों को मुक्त कराया गया

रीवा/ पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा एस.एन. प्रसाद एवं प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले व्यक्ति से परिजनों को सकुशल मुक्त कराया गया आज दिनाँक- 08.04.2021 को पुलिस कन्ट्रोल रूम से डायल 100 के माध्यम से करीबन 07.30 बजे सुबह सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश मिश्रा नि. मानसनगर रीवा थाना समान के द्वारा अपने बहू एवं पत्नी को रात 02.00 बजे से अपने घर में कमरे के अन्दर लाईसेंसी बंदूक लेकर बंधक बनाया हुआ है, इस सूचना पर मौके पर डायल 100 का स्टाफ पहुँचा जो अनावेदक सुरेश मिश्रा जो पेशे से एस.डी.ओ. हैं तथा वर्तमान में डिन्डोरी जिले में मनरेगा का कार्य देख रहें हैं, उनके द्वारा अपने घर का दरवाजा को नहीं खोला गया कई बार प्रयास किये गये उसके पश्चात् भी दरवाजा नहीं खोला। इसके पश्चात् सुरेश मिश्रा के परिजन उनके भाई एवं समधी मौके पर आये जिनके द्वारा भी पुलिस की उपस्थिति में समझाईस दी गयी किन्तु अनावेदक नहीं माना और गाली गलौज करते हुए बन्दूक से मारने की बात कर रहा था। अनावेदक का भाई विष्णु मिश्रा एवं समधी श्रीनिवास तिवारी तथा बहू का भाई रवि तिवारी एवं पुलिस स्टाफ प्रआर.480 विनोद तिवारी, आर.859 रामदरश पटेल, आर.76 मकरध्वज द्विवेदी, आर.807 दामोदर कोल एवं आर.972 श्रीकान्त तिवारी एवं डायल 100 चालक संजू खान मौके पर बंधकों को मुक्त कराने के लिए दरवाजे को धक्का देकर जैसे ही अन्दर हुए अनावेदक सुरेश मिश्रा ने लाईसेंसी बंदूक से समधी को जान से मारने की नियत से गोली चला दिया जिससे उनके बांयी जांघ में गोली लगी। अनावेदक ने पुनः दरवाजा बंद कर लिया। घायल श्रीनिवास तिवारी को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया। इसके पश्चात् मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सी.एस.पी. श्री एस.एन. प्रसाद, सी.एस.पी.-2 प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, उपनिरी. जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी बिछिया अपने स्टाफ के साथ पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया, कार्यपालिक दण्डाधिकारी यतीश शुक्ला को बुलाया गया, घटना स्थल सुरेश मिश्रा के मकान के आस-पास से लोगों को हटाया गया तथा एनाउन्स कर सुरेश मिश्रा को समझाईस दी गई किन्तु वह नहीं माना और रूक- रूक कर लगातार 09 फायर घर के अन्दर किया । स्थिति गम्भीर होता देख पुलिस लाईन रीवा से बुलेट प्रूफ जैकेट एवं हेलमेट मंगाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया एवं हिकमत अमली से सावधानी पूर्वक अपनी जान को जोखिम में डालकर उप निरी. जगदीश सिंह ठाकुर, प्रआर.480 विनोद तिवारी एवं आर.859 रामदरश पटेल घर का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया गया एवं लाईसेंसी बन्दूक 315 बोर की एवं अनावेदक सुरेश मिश्रा को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया तथा बंधक बनाये गये बहू एवं पत्नी को सकुशल मुक्त कराया गया जो दोनों बंधकों के द्वारा बताया गया कि रात 02.00 बजे से सुरेश मिश्रा बिना किसी कारण के लाईसेंसी बंदूक लेकर बंधक बना लिया गया था और किसी बात नहीं मान रहे थे । मौके से जाँच पर लाईसेंसी बंदूक से फायर सुदा 10 नग खोखे बरामद हुए। अनावेदक की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसे तत्काल अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया।
अनावेदक के पुत्र अजीत मिश्रा एवं पुत्रियाँ 01 दिन पूर्व ही भोपाल के लिए रवाना हुए हैं, जो घटना की सूचना पाकर वापस आ रहे हैं ।
आरोपी सुरेश कुमार मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्रा उम्र 56 वर्ष नि. नेहरूनगर (मानसनगर) थाना समान के विरूद्ध फरि0 श्रीनिवास तिवारी पिता स्व. श्री रामसुन्दर तिवारी उम्र 68 वर्ष नि. अनन्तपुर थाना वि.वि. रीवा की रिपोर्ट पर धारा- 307,342 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर बंधकों को बंदूकधारी के बंधन से सकुशल मुक्त कराने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

महत्वपूर्ण भूमिका रही
उक्त कार्यवाही में सी.एस.पी. एस.एन. प्रसाद, सी.एस.पी.-2 प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी समान निरी. सुनील कुमार गुप्ता, उपनिरी. जगदीश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बिछिया, उपनिरी. शाहना खान, उपनिरी. आर.के. उपाध्याय, सउनि. मुन्नालाल रावत एवं प्रआर.480 विनोद तिवारी, आर.859 रामदरश पटेल, आर.76 मकरध्वज द्विवेदी, आर.807 दामोदर कोल, आर.1012 वेद प्रकाश मिश्रा, आर.1093 मुकेश कुमार, आर.146 धर्मेन्द्र विश्वकर्मा एवं आर.972 श्रीकान्त तिवारी एवं डायल 100 चालक संजू खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

The post पुलिस के द्वारा लाईसेंसी बंदूक लेकर पत्नी और बहू को बंधक बनाकर समधी को जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले व्यक्ति से परिजनों को मुक्त कराया गया first appeared on saharasamachar.com.